भारत के 3 बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर है जिओ, एयरटेल और VI, ज्यादातर टेलीकॉम इंडस्ट्री में जिओ का दबदबा है। लेकिन अब तीनों कंपनियों को एक और कंपनी टफ कंपटीशन देने के लिए मैदान में उतर चुकी है। जो है zoom, आपको बता दें zoom को टेलीकॉम लाइसेंस मिल चुका है और अब कंपनी इंटरप्राइजेज कस्टमर्स को टेलीफोन सेवा प्रदान करने वाली है। यह कंपनी यूएस बेस्ड है। यह कंपनी पहले से ही लोगों को ऐप और वेब पर वीडियो और वॉइस कॉल की सेवा प्रदान करती है। अब zoomकंपनी को टेलीकॉम सेवाओं के लिए भी लाइसेंस मिल चुका है। इसमें नेशनल long-distance और इंटरनेशनल long-distance कॉल शामिल है।
कई लोगों के साथ कर सकते है ऑनलाइन मीटिंग
लाइसेंस मिलने से कंपनी zoom phone को एमएनसी और भारत में संचालित व्यवसायों को प्रदान करेगी। zoom एप बड़ा ही यूजर फ्रेंडली ऐप है और आप इसमें आसानी से कई लोगों के साथ मीटिंग कर सकते हैं। Zoom को ज्यादातर लोग ऑफिशियल मीटिंग के लिए ही चुनते हैं। इस ऐप के जरिए कई लोगों से वीडियो कॉल से जुड़ा जा सकता है। इसका चलन तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा था इसी वजह से व्हाट्सएप ने भी ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर अपने प्लेटफार्म पर रखा। हालांकि कंपनी को अब टेलीकॉम इंडस्ट्री का भी लाइसेंस मिल चुका है जिसके बाद zoom की पापुलैरिटी अब और बढ़ने वाली है।
47 अलग-अलग देशों में अपनी सर्विस करती है ऑफर
कंपनी 47 अलग-अलग देशों में अपनी सर्विस ऑफर करती हैं। इसमें ग्राहकों को फोन नंबर और अलग-अलग टैरिफ प्लांस भी मिलते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि zoom के मदद से कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ कर के काम करती हैं और आसान तरीके से ऑनलाइन मीटिंग करती हैं। अब zoom की तरफ से लोग को और भी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। इस ऐप की मदद से कोरोनावायरस के समय में स्कूली बच्चों ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और सरकारों ने भी कई काम काज किए थे।