स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है महिंद्रा की सबसे खास बात यह है कि इसकी एसयूवी पुरानी होने के बाद भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है पिछले साल के अगस्त महीने की बात करें तो महिंद्रा ने 87 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी। वहीं इस साल के मई महीने में भी महिंद्रा की अच्छी खासी गाड़ियों की बिक्री हुई थी अभी पिछले महीने की बात करें तो अप्रैल महीने में 7 सीटर कार सेल्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर महिंद्रा की स्कार्पियो रही जिसको 9617 ग्राहकों ने खरीदा। कुल मिलाकर देखे तो मजबूती के साथ-साथ महिंद्रा की गाड़ियां काफी लग्जरी और फीचर से भी भरपूर होती है । वैसे तो महिंद्रा गाड़ियों को लेकर के ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई जिसे सुनने के बाद शायद महिंद्रा को लेकर के आपका विश्वास डगमगा सकता है।
बीच ट्रैफिक में बंद हुई महेंद्र की XUV
दरअसल यह मामला चेन्नई का है यहां पर Richard M Nathan नाम के एक शख्स के मुताबिक जून ऑटोमेटिक महिंद्रा XUV700 अप्रत्याशित रूप से करीब दोपहर के 2:50 जे चेन्नई की लूज कॉर्नर सिंगल पर आकर रुक गई। वह बताते हैं कि रोडसाइड असिस्टेंट से उन्होंने कई बार संपर्क किया लेकिन इसके बावजूद भी वह बहुत परेशान हुए और उनको किसी भी तरीके की मदद नहीं मिल सकी। अपनी परेशानी को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 2 जून को mahindra के इस कार को खरीदा था और 5 जून को इसे बाहर लेकर के निकले थे। इतना ही नहीं वह अभी भी इसके पंजीकरण संख्या का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पी का वर्ष के दौरान व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल के बीच में उनकी कार बस वही जम गई। जिस के बाद वह काफी परेशान हुए मदद लेने के लिए व रोड साइड असिस्टेंट के पास पहुंचे तो उन्होंने लोकेशन पर आने से साफ इनकार कर दिया इसके बजाय फोन पर समस्या को हल करने का प्रयास किया।
कई प्रयास के बाद भी नहीं स्टार्ट हुई महेंद्र की एसयूवी
वहीँ कार के मालिक का यह संदेह है कि यह समस्या कार के इलेक्ट्रॉनिक्स में है। उन्होंने बताया कि वह जब रोड पर निकले थे तो व्यस्त सिग्नल देख वह अपनी गाड़ी को वहा रोकते है जिसके बाद उन्होंने एक्सीलेटर दबाया, फिर कार की स्क्रीन जम गई और वह अपने आप बंद हो गई। उन्होंने अपने महिंद्रा की इस XUV को कई बार स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी उनका यह प्रयास व्यर्थ साबित हुआ। अपनी हताशा व्यक्त करते हुए कार के मालिक ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि उसने यह कार को पाने के लिए 15 महीने तक इंतजार किया था लेकिन अब इसे वह रखना नहीं चाहता। कार के मालिक ने बताया कि वह महिंद्रा की एसयूवी को वापस करना चाहता है। उन्होंने बताया कि करीब 3 घंटे के बाद इंतजार करने पर एक टोइंग वैन उनकी ऐसयूवी को लेने आई और पास के सर्विस सेंटर में स्थानांतरित कर दिया।
उन्होंने बताया कि यह कार खरीदे हुए उन्हें सिर्फ और सिर्फ 3 दिन हुए थे जो कि बीच रास्ते में ही पूरी तरीके से बंद हो गई। उनका कहना है कि कार की मरम्मत के बाद भी महिंद्रा किस वाहन की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। इसके साथ ही उन्होंने महिंद्रा के सेवा को लेकर भी सवाल उठाया।
प्रीमियम एसयूवी में लगी थी आग, बाल बाल बचा था परिवार
आपको बता दें हाल ही में एक ऐसा और मामला सामने आया था यह मामला जयपुर का था जहां कुलदीप सिंह अपने फैमिली के साथ महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी से जा रहे थे अचानक उन्हें गाड़ी में धुआं दिखा जिससे वह थोड़े असहज हो गए और गाड़ी रोक कर तुरंत जांच शुरू की लेकिन देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई और धु-धु कर जलने लगी। उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी दिए हुए अभी केवल 6 महीने ही हुए हैं। इस घटना में उनका परिवार बाल बाल बचा था