Xiaomi ने लॉन्च कर दिआ है, xiaomi pad keyboard वो भी बहुत किफायती दामों में। जिससे आप टेबलेट के साथ बैठकर के कंप्यूटर के इस्तेमाल कर सकेंगे। इस कीबोर्ड के केस को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जो टेबलेट को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए पीछे से सपोर्ट प्रदान करता है। आइए जानते हैं विस्तार से इस कीबोर्ड के बारे में
टेबलेट को लैपटॉप की तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
कीबोर्ड के केस में टेबलेट को कनेक्ट करने के लिए मैगनेट दिया गया है, जोकि सेकंड में टैबलेट को कीबोर्ड से कनेक्ट कर देता है और कीबोर्ड में टेबलेट के पीछे दिए गए कवर कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, जो कि बतौर स्टैंड टेबलेट को पीछे से सहारा देता है जिसे यूजर को लैपटॉप पर काम करने जैसा अनुभव प्राप्त होता है।
यह भी देखें:- Xiaomi की शानदार Pad 6 हुई लॉन्च, जाने इसकी दमदार फीचर्स और कीमत
Task Key Feature
कंपनी ने इस कीबोर्ड में task key दी है जिसकी मदद से आप आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, इसके अलावा एप्स को बंद कर सकेंगे और भी बहुत सारे काम कर सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे Task+A key करके आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, वहीं Task+Tab key का इस्तेमाल करके आप लेटेस्ट टास्क को ओपन कर सकेंगे।
कंपनी ने इस कीबोर्ड को इस प्रकार से डिजाइन किया है कि यह यूज करने में काफी हल्का और आसान है। इसका सॉफ्ट polyurethane एक्सटीरियर की वजह से इसका टेक्सचर काफी प्लीजिंग है और देखने में ये काफी आकर्षक दिखाई देता है।
Xiaomi Pad keyboard price
कंपनी ने इस कीबोर्ड को बहुत ही शानदार और जबरदस्त तरीके से डिजाइन किया है, जिससे इसे इस्तेमाल करते हुए लैपटॉप जैसा अनुभव प्राप्त होता है। मार्केट में इसकी कीमत ₹4999 है। आप इस कीपैड को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे इसकी बिक्री 21 जून से चालू होगी।