Xiaomi भारत में 13.06.2023 को 11:00 am पर लॉन्च करने वाला है Xiaomi pad 6 इस बात की जानकारी xiaomi ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट द्वारा दी। जानकारी के लिए आपको बता दें यह एक एंड्राइड टेबलेट है और इससे चीन बाजार में पहले से ही बेचा जा रहा है। जिसके आधार पर आज हम आपको एक टेबलेट के फीचर्स और अनुमानित कीमत के बारे में बताएंगे।
Xiaomi pad 6 Features
Xiaomi pad 6 में 11 इंच का डिस्प्ले के साथ 2.8k रेजोल्यूशन दिया गया है। वहीं प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिया गया है और 144 Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है। इस टेबलेट में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos ट्यून्ड क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं। कैमरे की बात की जाये तो इसमें 50mp+2mp का मेन कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 20Mp का कैमरा दिया गया है। इस एंड्राइड टेबलेट में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया गया है और 8,840mAh की बैटरी दी गयी है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट कों सपोर्ट करती है।
Xiaomi pad 6 Price
हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस टैबलेट के 6GB + 128GB मॉडल को 1,899 युआन (लगभग 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब लॉन्च होने पर ही इसकी सही कीमत का पता चल पायेगा।