Xiaomi की शानदार Pad 6 हुई लॉन्च, जाने इसकी दमदार फीचर्स और कीमत

अगर आप भी काफी दिनों से Xiaomi pad 6 के लांच होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि Xiaomi pad 6 को भारतीय मार्केट में ₹30,000 से कम की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस Xiaomi pad 6 की फीचर्स और कीमत के बारे में और भी विस्तार से

Xiaomi pad 6 Features

इस टैबलेट में एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 दिया गया है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 11 इंच की 2.8k IPS LCD दी गई है। बेहतरीन क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह टैबलेट स्टेप ड्रैगन 870 SoC से लैस है। वही कैमरे की बात की जाए तो इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑडियो क्वालिटी को अच्छे बनाने के लिए इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए इस पर वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और usb के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है इसके अलावा इसमें सेंसर के बारे में देखा जाए तो एक्सेलेरोमीटर, एंबियंटलाइट सेंसर, जायरोस्कोप और हॉल सेंसर इत्यादि दिया गया है। इतने 8840 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फूली चार्ज होने पर 2 दिन तक आराम से चल सकती है। इसमें दी गई बैटरी 33w वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो कि 100 मिनट में इस टैबलेट को फुली चार्ज कर देती है। कलर की बात की जाए तो इसमें दो रंग विकल्प ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू दिए गए हैं।

Xiaomi pad 6 Price

कंपनी Xiaomi pad 6 दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और जिसके आधार पर इसकी कीमत निर्धारित की गई है। इसके 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹26999 है और 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹28999 है। वहीं अगर आप तो इसे आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड द्वारा खरीदते हैं तो यही स्टोरेज वैरीअंट आपको 23,999 और ₹25,999 में मिल जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें इस टैबलेट की बिक्री 21 जून से चालू होगी और यह xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा xiaomi अन्य एक्सेसरीज जैसे कीपैड ₹4999 में कवर ₹1499 में और स्मार्ट पेन ₹5999 में खरीद पाएंगे।

Leave a Comment