शाओमी आज भारत में अपने दो स्मार्ट डिवाइस लॉन्च करने वाला है। अगर आप भी इसके लॉन्च इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो सुबह 11:00 बजे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिए सुबह शामिल हो सकते है। वहीं आपको बता दें कंपनी के जो दो स्मार्ट डिवाइस है उसमे से एक Xiaomipad6 है और दूसरा RedmiBuds4Active है। वैसे तो कंपनी ने पैड 6 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है लेकिन इन दोनों डिवाइस से शाओमी को काफी उम्मीदें हैं। तो आइए जान लेते हैं शाओमी के इन दोनों डिवाइस का ओवरव्यू-
RedmiBuds 4 active
इसकी सबसे खास बात यह है कि लो बैटरी होने पर भी इसमें रियल एक्सपीरियंस मिलेगा। वही यह आपको शानदार बेस का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कंपनी की तरफ से यह दावा किया गया है कि इसकी बैटरी जबरदस्त होगी। इसमें नॉइस कैंसिलेशन फीचर है। साथ ही इसमें गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi pad 6
Xiaomi pad 6 का भारतीय वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 870 चिपसेट और 8GB रैम से लैस होगा। यह android 12 पर काम करेगा। यह 144 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है यह डॉलबी विजन सपोर्ट के साथ आने वाला है। वही कैमरे की बात करे तों इसके पिछले हिस्से में एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। वही वीडियो कालिंग कर लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि लम्बे बेजेल पर स्थित है। यह 8,840 mah के बैटरी के साथ आने वाला है जो 33w फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है। Xiaomi Pad 6 का बैटरी बैकअप भी बेहद शानदार होगा।
10 हज़ार रूपये तक के कूपन जितने का मौका
वही आपको बता दें आज शओमी के दो डिवाइस के लॉन्चिंग पर शाओमी अपने ग्राहकों को पार्टिसीपेशन पर 10 हज़ार रूपये तक के कूपन भी जितने का मौका दे रही है। लॉन्च इवेंट में आप इस कूपन के लकी विनर भी हो सकते हैं।