ऑटो जगत के लिए कैसा रहा पिछला हफ्ता, जाने कौन सी नई cars आई मार्केट में

ऑटो जगत के लिए पिछला हफ्ता नए लॉन्च से भरपूर रहा है। कार निर्माता कंपनियों ने कई नए मॉडल पेश किए हैं। एमजी मोटर ने देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवीए को लॉन्च किया, मारुति ने fronx suv को लांच किया और सिट्रोन ने अपनी C3 एयरक्रॉस मॉडल को लॉन्च किया। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में विस्तार से

MG COMET EV CAR 

कार निर्माता कंपनी एमजी ने देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को 7,98,000 रुपए की कीमत पर देश में पेश किया। आपको बता दें इस कार की बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इस कार का प्रोडक्शन पहले ही कंपनी के हलोल प्लांट में शुरू किया जा चुका है, कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि, कॉमेट ई वी मात्र ₹519 में 1000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कॉमेट ईवी के दो स्पेशल एडिशन – गेमर एडिशन और एलआईटी एडिशन लाए गए हैं।

Maruti Fronx car

Maruti Fronx को भी भारतीय मार्केट में लांच किया जा चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 7,46,500 रुपए है। और जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस car को 17,378 रुपए प्रतिमाह देकर नेक्सा से सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने fronx को पांच वेरिएंट – सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा मैं उपलब्ध कराया है। साथ ही इस car में 2 इंजन विकल्प दिए गए हैं – 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल, इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

Citron C3 Aircross car

सिट्रोन ने भी अपनी Citron C3 Aircross को भी पेश कर दिया है और खबर है कि यह car तीन चार महीने में लॉन्च भी की जा सकती है। इस कार को क्यूबड प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और यह कार 2671 मिमी के व्हील बेस के साथ आएगी। इस car में 17 इंच के अलाय व्हील दिए जाएंगे,2000 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जाएगा इसके अलावा भी इस car में कई कस्टमाइजेशन के विकल्प भी दिए जाएंगे।

Leave a Comment