व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो शायद ही कोई ना कर रहा हो, आज के वक्त में हर कोई मैसेज की जगह व्हाट्सएप यूज करता है। व्हाट्सएप हमेशा अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। और अब व्हाट्सएप ने अपना एक और नया फीचर कोलंबिया और सिंगापुर में लॉन्च कर दिया है। और बहुत जल्द ही बाकी देशों में भी लांच करेगा, तो आइए जानते हैं क्या है यह व्हाट्सएप द्वारा लांच किए जाने वाला नया फीचर, और इसे किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा ।
व्हाट्सएप चैनल फीचर
जी हां व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने नए फीचर व्हाट्सएप चैनल की घोषणा कर दी है और इससे सिंगापुर और कोलंबिया में लांच भी कर दिया है,हालांकि यह फीचर व्हाट्सएप द्वारा चुने गए कुछ लोग ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
कैसे काम करेगा व्हाट्सएप चैनल
व्हाट्सएप चैनल में चैनल का एडमिन अपने फॉलोअर्स के साथ फोटो वीडियो पोल स्टीकर इत्यादि साझा कर सकेगा लेकिन प्राइवेसी के चलते एडमिन और फॉलो कर एक दूसरे का न ही मोबाइल नंबर देख पाएंगे और न ही प्रोफाइल फोटो। यूजर्स चैनल पर चैनल लिंक के जरिए जुड़ सकेंगे और चैनल में केवल एडमिन के पास ही मैसेज भेजने की अथॉरिटी होगी।
30 दिनों तक हिस्ट्री स्टोर करेगा
व्हाट्सएप द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वह अपने सर्वर पर चैनल हिस्ट्री को स्टोर करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें चैनल एडमिन चैनल में शेयर किये गए मैसेजेस और स्क्रीनशॉट्स को डिलीट कर सकता है और वह यह भी निर्धारित कर सकता है कि कौन उसके चैनल को चुन सकता है।
चैनल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं होंगे
विशेष रुप से ध्यान देने वाली बात यह है कि चैनल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं होंगे, क्योंकि व्हाट्सएप का लक्ष्य चैनल का ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचना है। हालांकि व्हाट्सएप चैनल में एंक्रिप्शन लाने पर विचार कर रहा है।
एक ही टैब पर स्टेटस और चैनल दोनों दिखाई देंगे
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक नए अपडेटेड टैब की भी तैयारी में लगा हुआ है, जहां वर्तमान समय में सिर्फ स्टेटस दिखाई देता है, उसी टैब पर स्टेटस और चैनल दोनों दिखाई देंगे।