whatsapp ने भारत में बैन किए 47 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, जाने इसके पीछे की वजह

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म whatsapp इन दिनों कई तरह के अपडेट कर रहा है। यूजर की सेफ्टी और सिक्योरिटी को देखते हुए प्लेटफार्म की ओर से मार्च महीने में कई तरह की अपडेट की गई थी। मार्च महीने में कई whatsapp अकाउंट बंद कर दिए गए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीने में व्हाट्सएप ने करीब 47 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए थे।

हालांकि फरवरी में भी कई अकाउंट बंद कर दिए गए थे लेकिन मार्च महीने में इसके संख्या ज्यादा थी। फरवरी महीने में 45 लाख जनवरी में 29 लाख और पिछले साल के दिसंबर में करीब 37 लाक अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था। whatsapp प्लेटफॉर्म द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्होंने नई ग्रिवेन्स कमेटी के दिए तीन नई 3 नए ऑर्डर्स का भी पालन कर रहे हैं।

बेन अकाउंट

दरअसल नए आईटी रूल के तहत व्हाट्सएप पर हर महीने यूजर्स का सेफ्टी सिक्योरिटी ध्यान रखती है। और सेफ्टी सिक्योरिटी जारी करती है इस रिपोर्ट में यूजर की सेफ्टी और सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाए जाते हैं उनकी जानकारी होती है। जैसा कि लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में यह बताया गया है कि whatsapp ने करीब 47 लाख से ज्यादा अकाउंट को मार्च में बैन कर दिया था।

भारत में नंबर की पहचान 91 कोड से होती है। रिपोर्ट में सामने आया कि 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के बीच कुल 4715 906 अकाउंट को बंद कर दिया गया था। इन अकाउंट में से 1659385 अकाउंट तभी बंद कर दिया गया था जब किसी यूज़र ने शिकायत नहीं की थी। यानी की बिना किसी यूज़र के शिकायत के पहले ही उन अकाउंट को बंद कर दिया गया था।

हर महीने जारी की जाती है रिपोर्ट

बता दें यूजर के सेफ्टी और सिक्योरिटी की रिपोर्ट हर महीने जारी की जाती है। महीने में 4720 ग्रीवेंस रिपोर्ट मिली है। और करीब 585 अकाउंट पर व्हाट्सएप ने एक्शन लिया है। इस रिपोर्ट में यूजर द्वारा किए गए शिकायत और उस पर ली गई एक्शन की जानकारी होती है। सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले कुछ वक्त से फेक न्यूज़ फैलाने वाले हेट न्यूज़ जैसे कंटेंट बढ़े हैं। इसलिए कई लोगों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।

Leave a Comment