अब बिना बिजली के चला सकेंगे AC नहीं आएगा बिजली बिल, बस करना होगा ये उपाय

इन दिनों सोलर पैनल का चलन काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग बिजली के बड़े-बड़े बिल भरने से बचने के लिए अपन-अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं। बढ़ती गर्मी से परेशान लोग दिन-रात एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के दिमाग में एसी को सोलर पैनल से चलाने को लेकर कई सारे सवाल हैं जैसे कि बिना बिजली के सोलर पैनल और बैटरी से क्या एसी चलाया जा सकता है और सोनल पैनल और बैटरी एसी चलाने के लिए कितनी पावर की जरूरत पड़ती है । तो अगर आप इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको इन सवालों का जवाब देंगे।

क्या सोलर पैनल और बैटरी से ऐसी चलाई जा सकती

अगर आपके दिमाग में भी ऐसे प्रश्न चल रहे हैं तो इसका जवाब है जी हां बिल्कुल सोलर पैनल और बैटरी से ऐसी चलाई जा सकती हैं। सोलर पैनल और बैटरी से एसी चलाने के दो तरीके हैं। पहला सौर एसी को सोलर पैनल से डायरेक्ट कनेक्ट करके चलाया जा सकता है और दूसरा तरीका है सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज करके फिर बैटरी से ऐसी को चलाया जा सकता है।

ऑफ ग्रिड सिस्टम सेटअप

सोलर बैटरी से एसी चलाने की प्रक्रिया को ऑफ ग्रिड कहा जाता है। हालांकि इसमें रात के वक्त ऐसी को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होगी लेकिन बैटरी सिस्टम के काम ना करने पर ऐसी नहीं चल पाएगी।

ऑन ग्रिड सिस्टम सेटअप

सोलर पैनल से डायरेक्ट एसी को कनेक्ट करके एसी चलाने की प्रक्रिया को ऑन ग्रिड कहा जाता है। इसमें आपको इनवर्टर जैसी एक डिवाइस की जरूरत पड़ती है जो डीसी को एसी एनर्जी में बदलने का काम करती है जिससे आप सीधे पैनल से कनेक्ट करके एसी चला सकते हैं। ऑन ग्रिड सिस्टम सेटअप से एसी चलाने के लिए आपको सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है।

कितने पावर की जरूरत पड़ती

अगर आप सोलर पैनल से कनेक्ट करके 1.5 टन की एसी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 10 सोलर पेनलों की आवश्यकता होगी जिसमें हर सोलर पैनल की क्षमता 250W होना आवश्यक है।

वही बैटरी से 1 टन की एसी चलाने के लिए आपको 700 से 800 Ah की बैटरी की आवश्यकता पड़ेगी यानी की150 Ah क्षमता वाली कम से कम चार से पांच बैटरी होनी चाहिए।

Leave a Comment