Hero Motocorp 14 जून को लेकर आ रही Xtreme 160 का अपडेटेड मॉडल, अपाचे और पल्सर को देगी सीधा टक्कर

वर्तमान समय में भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प अपने के नए प्रोडक्टस लाने को तैयार है। इसकी शुरुआत आने वाले 14 जून से होने वाली है। जी हां आपको बता दे हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आने वाली मोटरसाइकिल का नया टीजर जारी किया है। हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा 14 सेकंड के इस वीडियो में कंपनी की आने वाली अपडेटेड एक्सट्रीम 160R लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें अपडेटेड एक्सट्रीम 160R की टेस्टिंग के दौरान कई दफा झलक दिख चुकी है। यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे रोमांचक मोटरसाइकिलो में से एक है। वही एक्सट्रीम 160R पर मामूली कीमत वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

14 जून को होगा लांच

भारत में हीरो मोटोकॉर्प की यह एक्सट्रीम 160R 14 जून को लांच होने वाली है। बाइक को पहले ही upside-down, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आपको बता दें हीरो मोटोकॉर्प की आने वाली एक्सट्रीम 160R में नई ड्यूलटोन पेंट स्कीम्स भी होंगी। जो इस मोटरसाइकिल को और आकर्षक लुक देंगी। आपको बता दें हीरो motocorp की मोटरसाइकिल अपनी बेहतरीन हैंडलिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है। सिंगल डिस्क वैरीअंट के लिए मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 1.18 लाख रूपये है।

एक्स्ट्रीम 160आर बाइक का अपडेटेड वर्जन

हीरो मोटोकॉर्प आने वाले समय में अपनी एक्स्ट्रीम 160आर बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, हीरो मोटोकॉर्प में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और काफी सारे नए फीचर्स मिलने वाले है। वही आपको बता दे यह बाइक डुअल टोन बॉडी शेड्स के साथ आ सकती है। हीरो की इस 160 सीसी बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और बजाज पल्सर एन160 समेत अन्य मोटरसाइकल से होगा।

Leave a Comment