पुराने या सस्ती कार में कई फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन लग्जरी कार के फीचर की बात अलग होती है क्योंकि लग्जरी कार में हमें कई तमाम ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स मिल जाते हैं जो पुरानी है सस्ती कार में नहीं मिल पाता लेकिन हम आपको ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपको कार में सेफ्टी के साथ साथ आपको लग्जरी फील भी देगा।
टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम कार के टायर के एयर प्रेशर की जानकारी ड्राइवर के मोबाइल या डैशबोर्ड पर मौजूद स्क्रीन पर नजर आती है। इस सैन्सर का नाम TPMS है जो कि 2 तरह से काम करते हैं। इस सेंसर को टायर के ऊपर भी फिट किया जा सकता है और इसे टायर के अंदर भी लगाया जाता है। अगर यह सेंसर कार के टायर के ऊपर लगा होता है तो इसके चोरी होने का और गिरने का डर रहता है वही अगर यह सेंसर कार के टायर के अंदर लगा होता है तो यह सेफ माना जाता है जिससे कि इसे गिरने का भी डर नहीं होता और न हीं चोरी होने का डर होता है। ऐसे में आप अगर सस्ते टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन का चयन कर सकते हैं।
खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को ऑनलाइन खरीदना चाह रहे हैं तो उसकी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ ले वही यह चेक करना आवश्यक है कि वह इंटरनली फिट होगा या एक्सटर्नली काम करेगा। कइ सेंसर ऐसे होते हैं जो स्मार्टफोन पर भी आपके टायर का प्रेशर दिखाने का काम करते हैं । ऐसे में जो डैशबोर्ड पर कुछ नहीं रखना चाहते वह अपने मोबाइल पर सेंसर का इस्तेमाल करके टायर के प्रेशर की जानकारी लेते हैं।
कीमत
Kidoca dijital tire pressure
इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर 2799 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां 8 से लेकर 50 पीएसआई pressure gauge को सपोर्ट करता है। यह इंटरनल सेंसर है।
XPR3SS smart tyre
यह भी आप को फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी। इसकी कीमत 2349 है। इसमें भी सोलर पावर से चलने वाला डिस्प्ले और चार सेंसर मिलता है। धूप न होने पर इसमें यूएसबी केबल लगाया जा सकता है।