भले ही आजकल वंदे भारत जैसे हाईटेक ट्रेनें बनने लगी हो और यात्रियों की आरामदायक सफर के लिए एलएचबी कोच सुरक्षा के लिए कवच जैसे सिस्टम भी आने लगे हो। फिर भी लापरवाही के कारण ट्रेन एक्सीडेंट को पूरी तरह से शुन्य नहीं किया जा सका है ।
कल रात 7:00 बजे के करीब यह घटना उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई है जिसमें 12864 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस के चार कोच पटरी से उतर कर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे, ठीक उसी समय 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई और गिरे हुए डिब्बों से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डब्बे पटरी से उतर के दूसरे ट्रैक से गुजरने वाले मालगाड़ी से टकरा गई।
हादसा इतना भयानक था की तीन से चार डब्बे तो पटरी से काफी दूर जाकर गिरे। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 233 लोगों के मरने की खबर है और 900 लोग घायल है जिन का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । स्थानीय लोग भी घायलों को बचाने में हम रोल अदा कर रहे हैं ऐसी खबर मिली है कि कई लोगों ने रात भर लाइन में लग कर घायल यात्रियों को ब्लड डोनेट किया है । हालांकि,अभी भी कई यात्रियों के डब्बे के अंदर फंसे होने की संभावना है जिसके लिए रेस्क्यू के लिए टीम जोर शोर से काम में लगी है ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में इस भयानक हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल को 2 लाख एवं मामूली चोट वाले यात्रियों को ₹50000 की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भीषण हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को ₹50000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है ।
इस भीषण घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है एवं कई ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किया गए है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं:-
HWH Helpline no-033-26382217
KGP helpline no-8972073925, 9332392339
BLS Helpline no-8249591559;7978418322
SHM Helpline no- 9903370746