पुराने जमाने की ये 5 बाइक्स जो करती थी युवाओं के दिल पे राज, अब हो चुकी है सड़कों से गायब

आजकल दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी नए-नए अपडेट के साथ अपनी बाइक को लांच कर रहे हैं। ऐसे में पुरानी बाइक्स लोग भूलते जा रहे हैं और आज हम आपको ऐसी ही पांच बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अब मार्केट से चलन ना के बराबर हो गया है।

Yamha RX 100

Yamha RX 100 काफी पॉपुलर और सफल बाइक रही है। इसमें 98-सीसी सिंगल सिलिंडर टू-स्ट्रोक एयर-कूल इंजन दिया गया था।

Hero Honda CD 100

कंपनी ने इस बाइक में 97 सीसी का 2 stroke इंजन और 4 स्पीड गियर बॉक्स दिया था। इस बाइक का माइलेज 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर था।

LML Freedom

कंपनी ने इस बाइक में 109.1 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन, 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक यह कंपनी अपनी नई बाइक लाने की दोबारा से सोच रही है।

Suzuki Max 100

90 के दशक में सुजुकी मैक्स हंड्रेड और यामाहा आरएक्स हंड्रेड का बाइक लवर्स में अलग ही क्रेज था। इस बाइक में 98.2 सीसी का इंजन दिया गया था। यह बाइक टू स्ट्रोक इंजन के साथ आती थी।

Rajdoot 175

इस बाइक में 175cc टू स्ट्रोक इंजन और तीन स्पीड गियर बॉक्स दिया गया था। 2005 के बाद इस मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद हो गया था।

Leave a Comment