भारत में पिछले महीने मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लिस्ट तैयार हो चुकी है जिसमें मारुती सुजुकी की गाड़ियों ने टॉप 3 पोजीशन पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। आइये जानते हैं विस्तार से मई में बिकने वाली टॉप 5 कारों के बारे में।
1. Maruti Baleno
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने इस लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। मई मैं कंपनी ने हैचबैक कार के कुल 18,733 यूनिट की बिक्री की। वहीं पिछले साल इसी महीने की बिक्री यूनिट पर नजर डाली जाए तो, कंपनी ने इस कार की 13,970 यूनिट की बिक्री की थी।
2. Maruti Swift
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी मारुति कंपनी ने ही अपना नाम दर्ज कराया है और पूरे देश में मई में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट रही है। कंपनी ने इसकी 17,349 यूनिट की बिक्री की है वहीं पिछले साल इसी महीने कंपनी ने इसके 14,133 यूनिट की बिक्री की थी।
3. Maruti WagonR
इस लिस्ट में तीसरा स्थान भी मारुति सुजुकी की ही कार ने हासिल किया है, जोकी है Maruti WagonR। हालांकि पिछले साल इस महीने की सेलिंग यूनिट के कंपैरिजन में इस साल थोड़ी कमी देखने को मिली। इस साल मई महीने में कुल 16,258 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल इस महीने में 16,814 यूनिट की बिक्री हुई थी।
4. Hyundai Creta
मई महीने की चौथी बेस्ट सेलिंग कार में अपना नाम दर्ज किया है हुंडई क्रेटा ने। इस साल मई में इस कंपनी ने हुंडई क्रेटा की कुल 14,449 यूनिट की बिक्री की है वहीं पिछले साल इस महीने 10,973 यूनिट की बिक्री की थी। यानी कि हिंडई क्रेटा ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 32% ज्यादा यूनिट की सेल की।
5. Tata Nexon
मई महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप फाइव सेलिंग कार में पांचवें नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया है Tata Nexon ने। कंपनी ने इस साल मई में इस कार के कुल 14,423 यूनिट की बिक्री की है, हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल कुछ कम बिक्री देखने को मिली। पिछले साल कंपनी ने इस महीने 14,614 यूनिट्स की बिक्री की थी।