भारत में sunroof cars का एक फैशन सा चल चुका है लोग सनरूफ कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से सनरूफ कारों की मांग में भारी वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में 5 सबसे सस्ती सनरूप कारों के बारे में।
हुंडई i20
यह एक शानदार हैचबैक है किस के अंदर ढेर सारे फीचर्स वह अच्छी तकलीफ है। यह sunroof cars में सबसे सस्ती कार है। इसके एस्टा ट्रिम की कीमत 9.10 लाख से शुरू होती है जो कि 1.2, लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस हैचबैक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ग्राहक सीबीटी विकल्प या अधिक ताकतवर 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल का चुनाव करते हैं जो 7-speed डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आती है। लेकिन हायर वेरिएंट की कीमत भी अधिक है।
टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा की नेक्शन सनरुफ सबसे सस्ती एक्सयूवी है। इसके xm ट्रिम मैं 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। Nexon एक्स एम की कीमत 9. 39 लाख रुपए है।
टाटा नेक्सन वर्तमान में सबसे सुरक्षित कारों में से भी है इसको फाइव स्टार रेटिंग में रखा गया है। टाटा नेक्सन में डीजल इंजन और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 300
सनरूफ वाली कारों में यह तीसरी सबसे महंगी कार है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 के w6 वैरीअंट की कीमत 10 लाख रुपए है यह डीजल इंजन के विकल्प में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹10 लाख रुपए ज्यादा है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 लोगों की पहले से पसंद बनी हुई है यह फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। कुछ ही समय पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाया गया और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की भी मांग भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है।
किया सोनेट
किया किया कार कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट धमाल मचा रही है इसके संग वाले व्यंजन की कीमत 10.49 लाख रुपए है जो 1.2 लीटर नेचुरल पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
Hyundai venue
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हुंडई कीजिए कॉन्पैक्ट एसयूवी है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर इसके सनरूफ वाले वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 10.93 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। इसके एसएक्स बेल्जियम में सनरूफ मिलता है। टर्बो पैट्रोल व डीजल टर्बो इंजन के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में आती है।