भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती और बेहतरीन एवरेज देने वाली bikes , यहाँ देखें डिटेल्स

भारत देश में बाइक लवर्स की कमी नहीं है, और कंपनियां आए दिन जबरदस्त bikes भारतीय मार्केट में लॉन्च करती रहती है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत की टॉप 5 सबसे बेहतरीन एवरेज देने वाली और काफी किफायती bikes। ऐसी बाइक जो आपके बजट में फिट होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा एवरेज देने का भी वादा करती हैं।

TVS sport bike

टीवीएस स्पोर्ट बाइक मार्केट में बहुत ही किफायती दामों में उपलब्ध है और आपको बता दें यह बाइक काफी अच्छा एवरेज भी देती है। इस बाइक में कंपनी ने 109.7 सीसी का इंजन दिया है, जो की 8.18 बीएचपी और 8.7 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। और यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। मार्केट में यह बाइक 3 वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 53 875 रुपए है।

Hero HF Deluxe

बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एचएफ डीलक्स बाइक कि हमारी इस लिस्ट में शामिल है। इस बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओ एच सी इंजन दिया गया है जो कि 7.91 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। मार्केट में यह बाइक 4 वैरीअंट में और 10 रंग विकल्पों में उपलब्ध है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 60760 रुपए है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 67208 रुपए है। और यह बाइक में मात्र 1 लीटर पेट्रोल में करीब 65 किलोमीटर तक का एवरेज देती है।

Bajaj City 110 x

देसी काफी नामी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज सीटी 110 एक्स हमारी लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का एवरेज देती है। इस बाइक में 115.45 सीसी का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिससे 8.6 पी एस का पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट होता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह मार्केट में तीन कलर विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

Honda SP 125

इस लिस्ट में अगली बाइक होंडा की एसपी 125 है। बाइक में 123.94 सीसी का फोर स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है। जिससे ये बाइक 8 किलो वाट की पावर के साथ 10.9 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। रिपोर्ट के मुताबिक कीजिए बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीब 65 किलोमीटर का एवरेज देती है इस बाइक की शुरुआती कीमत 85131 रुपए है।

Honda Shine 100

हौंडा की ओर से लांच की गई शाइन 100 भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक है।आपको बता दें कब जी ने इसमें 98.98 सीसी का इंजन दिया है, जो बाइक को 7500 पीएम पर 5.43 किलो वाट का पावर देता है और 8.05 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में इंजन obd2 कंप्लेंट इंजन दिया गया है बाइक में 4 गियर का गियर बॉक्स दिया गया है, और इसमें पीजीएमएफआई टेक्निक को ऑफर किया गया है। आमतौर पर यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में तकरीबन 70 किलोमीटर का एवरेज देती है।

Leave a Comment