आज कल नौकरी को लेकर इंसान काफी परेशान है, पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी आज के समय में नौकरी मिलना काफी मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हुआ साहिल सिंह नाम के एक शख्स के साथ, जिसने इलेक्ट्रिकल एन्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिर्गी हासिल की है लेकिन फिर एक एक अच्छी नौकरी करने की जगह वह स्विगी में नौकरी करता है और उसे फ़ूड डीलीवरी के लिए करीब तीन किलोमीटर का सफर करना पड़ता है लेकिन आपको बता दे इंटरनेट एक ऐसी चीज है जिसने अच्छे अच्छों की ज़िंदगी बदल दी इसी में आते हैं साहिल सिंह, साहिल सिंह की भी ज़िंदगी इंटरनेट ने बदल कर रख दी। उनकी यह कहानी इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल होने लगी।
क्या है पूरी कहानी ?
दरअसल साहिल एक तक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल के घर ओर आइस क्रीम की डिलवरी के लिए पहुंचे। उन्हें वहां पहुंचने में 30 से 40 मिनट का समय लग गया। जब प्रियांशी चंदेल ने उनसे इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया की उनके पास वाहन नहीं था इसलिए उन्हें फ्लैट तक आने के लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। वहीँ साहिल ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रिकल एन्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिर्गी है और वह Byju’s और निंजाकार्ट में काम भी कर चुके है। लेकिन कोरोना आने के बाद उनकी नौकरी चली गई और साहिल को अपने घर वापस लौटना पड़ा। वहीं उसने बताया की इस काम के लिए उससे केवल 20 से 25 रूपये मिलेंगे और 12 बजे से पहले उसे डिलवरी लेनी होगी। साहिल ने बताया की उसने एक हफ्ते से खाना नहीं खाया, वह सिर्फ पानी और चाय पी रहा है। साहिल ने मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम करने वाली लिंक्डइन यूजर प्रियांशी चंदेल से काम के लिए मदद मांगी।
मिली दोबारा नौकरी
साहिल 30 साल के है उनकी सैलरी कोरोना के पहले 25 हज़ार थी लग अब उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ रही थी उनके माँ बाप भी बूढ़े हैं। ऐसे में प्रियांशी ने उनकी मदद की। प्रियांशी ने साहिल के ई मेल के साथ उनकी मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों की तस्वीरें लिंक्डइन पर शेयर की। उनकी प्रोफाइल शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘ऑफिस बॉय, एडमिन वर्क, कस्टमर स्पोर्ट जैसे काम के लिए नौकरी है तो कृपया मदद करें।’ जिसके बाद कई लोग उनकी मदद को आगे आएं किसी ने खाने के डिलवरी का आर्डर दिया, किसी ने युलु बाइक का रिचार्ज करवाया जिसके बाद प्रियांशी ने अपडेट दिया की साहिल को नौकरी मिल गई।