स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जिसमें हम अपनी प्राइवेट डाटा से लेकर जरूरत की सारी चीजें सेव रखते हैं। ऐसे में किसी तरह के साइबर अपराध और हैकिंग होने का भी डर रहता है। जिसकी वजह से उनका डाटा लीक या चोरी भी हो सकता है। हर दिन 9 तरह के वायरस मालवैयर और स्पाइवेयर से जुड़ी रिपोर्ट सामने आती रहती है। खास करके एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे खतरों से पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है। अगर आप भी हैकिंग और वायरस जैसे खतरों से बचना चाहते हैं। तो आपको अपने फोन में भरोसेमंद एंटीवायरस app डाउनलोड कर लेना चाहिए। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही एंटीवायरस app की लिस्ट लेकर आए हैं चलिए जानते हैं इन्हें डिटेल से
Norton मोबाइल सिक्योरिटी
सबसे लोकप्रिय एंटीवायरस एप्स में यह शामिल है। इसके जरिए यूजर्स फिशिंग अटैक हैकिंग और स्पाइवेयर जैसे खतरों से बच सकते हैं। इसके जरिए आसानी से डिवाइस को स्कैन किया जा सकता है। यदि यह ऐप आपकी फोन में रहता है तो ऑनलाइन प्रोडक्शन फंक्शन के साथ इंटरनेट पर वायरस से जुड़े खतरों से भी बचा जा सकता है। यूजर्स को पूरी तरीके से प्रोटेक्शन मिलती है। वैसे टो यह ऐप फ्री है लेकिन अगर आपको इसका प्रीमियम वर्जन चाहिए तो उसके लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा।
KasperSky mobile Antivirus
यह app मालवीय वायरस स्पाइवेयर और स्कैम्स सुरक्षा देने के लिए बेस्ट है। को बता दी इसमें सबसे खास बात यह है कि अगर आपका किसी वजह से फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो इस ऐप मिलने वाले खास फीचर के चलते उसको रीमोटली लॉक और वाइप किया जा सकता है। एंटी थेफ्ट फीचर्स के साथ-साथ आपको इस ऐप में वेब प्रोटेक्शन भी मिलेगा। जिसके जरिए यह यूजर को किसी भी तरीके का खतरनाक वेबसाइट पर पहुंचने से रोकता है और असुरक्षित लिंक पर क्लिक करने से बचाता है।
Avast mobile security
यह app आपको ढेर सारे सुरक्षा फीचर के साथ मिलेगी। यह एप यूजर्स को बताता है कि किन किन बातों का ध्यान रखते हुए प्रोटेक्शन स्कोर बढ़ा सकते हैं। वही यह आप रेगुलर स्कैंस के जरिए मालवेयर और स्पाइवेयर जैसे खतरों से यूजर्स को सुरक्षित रखते हैं। इसका डाउनलोडिंग साइज केवल 53 एमबी का है और इसे यूज करना बेहद आसान है।