गर्मी आते ही छिपकलियों का आतंक शुरू हो जाता है। घर आंगन दीवार हर जगह छिपकलीयां ही छिपकलीयां नजर आती है। जैसे तैसे करके लोग खिड़की दरवाजे बंद करके घर में छिपकली आने से रोक भी ले तो भी घरों के आंगन में छतों पर तो इन से सामना हो ही जाता है। ऐसे में जिन लोगों को छिपकली से डर लगता है वह कई बार गंभीर चोट के शिकार भी हो जाते हैं तो कईयों की डर की वजह से चीख निकल जाती है और यह देखने को भी मिलता है जिन लोगों को छिपकलियों से बहुत डर लगता है अक्सर उन्हीं लोगों का सामना छिपकली से ज्यादा होता है। और अगर यही छिपकली घर के अंदर आ जाए तो पूरे घर में तहलका मच जाता है। अगर आपको भी छिपकली से बहुत डर लगता है और आप भी चाहते हैं कि छिपकली आपके घर से दूर रहें तो आज हम आपके साथ कुछ आसान तरीके शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी आजमा सकते हैं।
काली मिर्च का स्प्रे
अगर आप छिपकली के आतंक से परेशान आ चुके हैं तो आप काली मिर्च को पीसकर एक स्प्रे बोतल में पानी भर कर, उसमें पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर छिपकली पर स्प्रे कर सकते हैं ऐसा करने से छिपकली भाग जाएगी और वापस नहीं आएगी।
नेफ़थलीन की गोली
नेफ़थलीन की गोलियां अक्सर कपड़ों मे की जाती है, जिससे इनमें कीड़े ना लगे लेकिन क्या आपको यह पता है कि घरों में इस्तेमाल होने वाली यह गोलियां छिपकली को दूर रखने में भी काफी मददगार साबित होती हैं। आप इन गोलियों को घरों में ऐसी जगह पर रखें जहां पर छिपकली आती हैं। हालांकि ,आपको यह गोलिया बच्चों और पेट की पहुंच से दूर रखना होगा क्योंकि यह उनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
प्याज- लहसुन स्प्रे
प्याज लहसुन से बना खाना तो हम सब ने खाया होगा और वह काफी लजीज भी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज और लहसुन छिपकली भगाने में भी काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी भर लेना है और लहसुन प्याज का रस निकाल कर, उसी स्प्रे बोतल में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसे स्प्रे को हर जगह पर करना है जहां पर छिपकली आपके आने की संभावना हो।
प्याज का जादू
प्याज की स्मेल तो शायद ही किसी को पसंद हो, और यही हमारे लिए प्लस पॉइंट हे छिपकलियों को दूर भगाने में। दरअसल प्याज में सल्फर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिसकी वजह से उसमें तेज दुर्गंध आती है। और खुशी की बात यह है कि यह दुर्गंध छिपकलियों को दूर भगाने में काफी मददगार साबित होती है । इसके लिए आपको बस एक प्यास का टुकड़ा काटकर उसे धागे से बांधकर दीवाल पर लटका देना है, और फिर देखिए प्याज का जादू।
अंडे का छिलका
अगर आप नॉन वेजिटेरियन है, और आप अंडे का सेवन करते हैं। तो आप इस तरकीब को भी आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको अंडे के छिलकों को घर में उस जगह पर रख देना जहां पर आप को सबसे ज्यादा छिपकलियों दिखाई देती हो। दरअसल अंडे के छिलकों से छिपकलियों दूर भागती है,और ऐसा करने से आप छिपकलियों से निजात पा सकते हैं।