6 एयर बैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है यह cars, जानें फीचर्स और कीमत

कार खरीदने को लेकर लोगों का तरीका अब बदल रहा है। जहां लोग पहले कार के कीमत और माइलेज पर फोकस करते थे वहीं लोग अब सेफ्टी, फीचर्स और तकनीकी पर ज्यादा फोकस्ड हैं। पिछले कुछ दिनों की बात की जाए दुकान है माता कंपनियों ने अपनी cars में सेफ्टी फीचर्स को काफी हद तक मजबूत बनाया है। आज हम आपको ऐसी ही किफायती cars के बारे में बताएंगे जो कि 6 air bag और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं , साथ ही जाने क्यों जरूरी होते हैं airbags।

Hyundai Grand i10 NIOS car : ASTA

का निर्माता कंपनी हुंडई की मशहूर हैचबैक i10 NIOS का ASTA वेरियस सेफ्टी पिक्चर्स के मामले में नंबर वन पर है। आपको बता दें यह कार बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत ही किफायती दामों में मार्केट में उपलब्ध है। इस कार में 6 air bag दिए गए हैं, और ये 6 रंग विकल्पों के साथ मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एमएम का टार्क जनरेट करता है।

गाड़ी की आरसी चर्च की बात करें तो इसमें टच स्क्रीन, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन , पावर विंडो रियर,पावर विंडोस फ्रंट, एलॉय व्हील और जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। 1 साल की एक्स शोरूम कीमत 7.95 है।

Maruti Baleno car : zeta and Alpha

मारुति सुजुकी, जो कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो को कई जबरदस्त फीचर्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी इस कार के 2 टॉप वैरियंट जेटा और अल्फा में सेफ्टी परपस से 6 ैरबाग की सुविधा देती है। इसके अलावा भी इस कार में कई नए अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि इस सेगमेंट की cars में इसे बेस्ट सेलिंग कार बनाती है। इस car में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 88.50 बीएचपी का पावर और 113m का टार्क उत्पन्न करता है। मारुति की बलेनो जेटा में पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग रेयर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, फोग लाइट्स के साथ 6 air bag मिलते हैं। बलेनो की जेटा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए और अल्फा वैरीअंट की कीमत 9.35 लाख रुपए से शुरू होती है।

Hyundai Aura car : SX

यह car देश में सबसे किफायती दामों पर उपलब्ध कॉन्पैक्ट सेडान car है जो कि 6 air bag के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस सेडान कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आता है, जोकि 81.80 बीएचपी का पावर और 113.8 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। अगर कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग रियर व्यू मिरर, टचस्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज फ्रंट, पावर विंडोज रियर, व्हील कवर और साथ में 6 airbag दिए जाते हैं।आपको बता दे यह वैरीअंट सिर्फ 1 एक्वा टील कलर में ही मार्केट में उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए से शुरू होती है।

Air bag  क्यों है जरूरी

car में बैठे लोगों के लिए दुर्घटना के समय सुरक्षा के के लिए एयर बैग्स का होना बहुत ही जरूरी होता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकारी नियमों के अनुसार अब ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए डुअल एयर बैग को, स्टैंडर्ड कर दिया गया है। आपको बता दें 6 air bag में यात्रियों को सामने के साथ-साथ साइड से भी सुरक्षा मिलती है। दुर्घटना के वक्त कार की टक्कर होने पर यह एयर बैग बहुत तेजी गति से खुलते और गाड़ी में बैठे हुए लोगों को टकराव से बचाते हैं। आपको बता दें यह एयरबैग यात्रियों के सिर, सीने और पेट के हिस्से को सुरक्षित रखते हैं।

Leave a Comment