कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के टॉप वैरीअंट ZX और VX ने अपनी कीमत की आधिकारिक घोषणा कर दी है, साथ ही बुकिंग भी चालू कर दी है। आइए जानते हैं इस MPV में और क्या-क्या खासियत देखने को मिल रही है, और किस कीमत पर ही मार्केट में उपलब्ध है।
Toyota Innova crysta features
कंपनी ने Innova crysta के टॉप वैरीअंट में आधुनिक फीचर्स शामिल किए हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 7 एयर बैग दिए गए हैं साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक के ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में जियो फेसिंग, वाहन ट्रैकिंग, एंबिएंट लाइटिंग और पीछे की सीटों के लिए टच टंबल फंक्शन दिया गया है ।
Toyota Innova crysta engine and power
Toyota Innova crysta सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही मार्केट में उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 2.4 लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343NM का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिए गए हैं।
Toyota Innova crysta variant and price
Toyota Innova crysta कि वे जेंट्स की बात करें तो इसमें कुल 5 वैरीअंट मार्केट में उपलब्ध है जिसमें 7 सीटर ZX वेरिएंट की कीमत ₹25,43,000 है, 8 सीटर VX वेरिएंट की कीमत ₹23,84,000 है, 7 सीटर VX वेरिएंट की कीमत ₹23,79,000 है, 8 सीटर VX FLT की कीमत ₹ 23,84000 है और 7 सीटर VX FLT की कीमत ₹ 23,79,000 है।
जानकारी के लिए आपको बता दें इन कारों की कीमतें एक्स शोरूम है, जो कि पूरे भारत में लागू है, लेकिन रंगो के आधार पर इसमें भिन्नता संभव है।
कैसे करें बुकिंग?
अगर आप Toyota Innova crysta को अपने घर लाने के लिए बुक करना चाहते हैं तो आप इस कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इसे बुक कर सकते हैं। इस कार की बुकिंग के लिए आपको 50000 की राशिजमा करनी होगी।