दिल्ली से मेरठ तकrapid rail शुरू होने वाली है। जिसका काम आखिरी चरण में पहुंच गया है। जून में यह ट्रेन दौड़ सकती है।rapid railभारत की सबसे तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन होंगी। जिसकी शुरुआत अब जल्द ही होगी। इस rapid rail को दिल्ली से मेरठ के बीच चलाई जाएगी।
पहले चरण का काम आखरी तौर पर
आपको बता दें दिल्ली से मेरठ चलने वाली है rapid rail के पहले चरण का काम अपने आखिरी दौर में है। इसका ट्रायल रन फरवरी महीने में किया गया था जो कि सफल साबित हुआ। अब बस इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना बाकी है जिसके बाद लोग इस पर यात्रा कर सकेंगे।
82 किलोमीटर लंबा बनाया गया ट्रैक
मेरठ से दिल्ली तक दौड़ने वाली इस ट्रेन के लिए 82 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है। जिसमें अब तक 72.2 किलोमीटर लंबे रूट को बनाकर तैयार कर लिया गया है। जिस पर जल्द ही रैपिड रेल को चलाया जाएगा। फिलहाल अभी यह रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलाई जाएगी।
रेल सुरक्षा की परमिशन मिलते ही शुरू किया जाएगा रैपिड रेल
रैपिड रेल के ट्रैक की जांच के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त को पत्र लिख दिया गया है। जैसे ही रेल सुरक्षा आयुक्त की तरफ से परमिशन मिलता है रैपिड रेल को शुरू कर दिया जाएगा।
180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
भारत की यह रैपिड रेल 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़गी। आपको बता दे सरकार की तरफ से दिल्ली से मेरठ के लिए कुल 30 रैपिड रेल को चलाने की योजना की जा रही है। लेकिन अभी भी के समय में दिल्ली से मेरठ के लिए 13 ही ट्रेन शुरू की गई है।
दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे इस रेलवे ट्रैक का काम 2025 तक पूरा होने की संभावना है। यह ट्रैक जब पूरी तरीके से बन जाएगा तब दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी महज 50 मिनट में तय की जा सकेगी