अगर आपसे पूछा जाए कि आज के समय में आप फोन लेते वक्त सबसे ज्यादा किन बातों का ध्यान रखेंगे तो शायद आपका जवाब हो फोन का कैमरा शानदार होना चाहिए, फोन डिजाइन के मामले में बेस्ट होना चाहिये और फोन बेस्ट फीचर्स के साथ-साथ उसकी कीमत भी कम होनी चाहिए। अगर यह सभी क्वालिटी एक फोन में मिले तो शायद आपके लिए यह फोन सबसे परफेक्ट होगा, अगर आप ऐसे ही फोन की तलाश में है तो आपको बता दें कि टेक्नो ने एक ऐसा ही फोन लॉन्च किया है जिसमें फीचर्स के साथ साथ कैमरे की क्वालिटी भी बेस्ट है और साथ ही इसे आप कम कीमत में भी पा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप इसके लाभ से अचूके ना रह जाए तो जान लीजिए इसके फीचर्स और इसकी कीमत
Techno Phantom X2 pro 5G कैमरा
अगर आप सबसे पहले फोन के कैमरे को देखते हैं तो कैमरे के मामले इसमें रिट्रेक्टेबल प्रोट्रेट रीयर कैमरा लेंस है। इससे आप पोट्रेट शॉट्स ले सकते हैं इसका मेन कैमरा 50mp मेगापिक्सल का है और 50, MP f/1.5,65mm (telephoto) कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर 32mp का कैमरा मिलता है। ऐसे साथी 13mp मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है जो आपको एक क्लियर पिक्चर प्रदान करता है। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है।
Techno Phantom X2 pro 5G का डिजाइन
इसकी डिजाइन की बात करें तो डिजाइन के मामले में यह काफी अट्रैक्टिव है यह दो कलर ऑप्शन में मौजूद है एक black और एक ऑरेंज।
Techno Phantom X2 pro 5G के फीचर्स
यह बेहद कम कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आता है यह आपको 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ मिलता है। इसमें 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन मिलता है। यह काफी दमदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी। इसके अंदर mail-G710 MC10 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा जो कि Android 12, HIOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको इंटरनल स्टोरेज भी अच्छा खासा मिल जाता है इस हिसाब से इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Techno Phantom X2 pro 5G की बैटरी
इसकी बैटरी बैकअप की बात करें तो इसके अंदर आपको 5160mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो कि 45W वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे साफ शब्दों में कहा जाए तो आप इस स्मार्टफोन को 20 मिनट में लगभग 60 परसेंट तक चार्ज कर लेंगे।
Techno Phantom X2 pro 5G की कीमत
इस शानदार फ़ोन की कीमत 49,999/- रूपये है जबकि ग्राहक Amazon से 2389/- रूपये की आसान मासिक किश्त पर इस बेहतरीन फ़ोन को अपने घर ला सकते है।