Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट होगा कन्फर्म सिर्फ घर बैठे करना होगा ये काम।

Booking Tatkaal Ticket-

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा करोड़ों लोग रोज सफर तय करते हैं। जिसमें से कुछ लोगों को लंबी दूरी तय करनी होती है। इसके लिए उन्हें आराम से सफर करने के लिए कंफर्म ticket की जरूरत होती है।। कहने का मतलब है कि कंफर्म सीट होने से आपको सोने और बैठने के लिए पूरी पूरी सीट मिलेगी। लेकिन आजकल इतने लोग टिकट बुक करवाते हैं कि महीने भर पहले भी टिकट बुकिंग कराने पर भी कंफर्म सीट नहीं मिल पाती। ऐसी सिचुएशन में लोग तत्काल टिकट का सहारा लेते हैं मगर फिर भी कभी-कभी सीट कंफर्म नहीं होती। परंतु अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर तत्काल टिकट बुक करेंगे तो , 100 में से 90 बार जरूर कंफर्म टिकट मिल जाएगा। इसके लिए आपको बिना कहीं जाए अपने मोबाइल या लैपटॉप से ही यह काम कर सकते हैं। तत्काल टिकट के बारे में आपको बताना चाहेंगे कि यह टिकट आप सफर के 1 दिन पहले भी बुक कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर-
अगर आपको 4 मई को कहीं जाना है तो आप इसका तत्काल टिकट 3 मई की रात को बुक कर सकते हैं। एसी कोच में बुकिंग 10:00 बजे और नॉन एसी कोच में बुकिंग 11:00 बजे से शुरू होती है। और यह विंडो 1 घंटे के लिए खुली रहती है।

कैसे की जाती है तत्काल टिकट बुकिंग-

इसे आप स्टेशन के काउंटर से बुक कर सकते हैं। लेकिन आजकल बहुत कम ही लोग ऐसा कर पाते हैं। आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी आसानी से ऐसा कर सकते हैं। सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं। इसके बाद ट्रेन से जुड़ी पूछी गई जानकारी वहां भरे। उसके बाद नीचे कोटा ऑप्शन में तत्काल को क्लिक करें। आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट और अवेलेबल बर्थ की लिस्ट सामने खुलकर आ जाएगी। अपने चॉइस की ट्रेन और क्लास पर क्लिक कर के आगे बढ़े। उसके बाद मांगी गई पैसेंजर डिटेल को भरे। इसके बाद अपना पता डालें और पेमेंट कंप्लीट कर के आगे टिकट बुक करें। हालांकि यह एक लंबा प्रोसेस है। बहुत बार ऐसा होता है कि , तत्काल टिकट बुकिंग 1- 2 स्टेप में ही कंप्लीट हो जाता है।

कैसे करें टिकट को कंफर्म-

सबसे ज्यादा समय पैसेंजर डिटेल डालने में लगता है, तो कोशिश करें कि इस समय को बचाएं। IRCTC आपको पहले ही पैसेंजर डिटेल भरने की सुविधा देता है। जब आप से पैसेंजर डिटेल मांगी जाए तो उसमे (Add New) ऑप्शन पर क्लिक ना करके (Add Existing) पर क्लिक करना होगा। यहां पहले से मौजूद जानकारी को सेलेक्ट कर ले। आप इसके वॉलेट में पैसे पहले से ही डाल कर रखें ताकि पेमेंट करते वक्त ज्यादा समय ना लगे। के बाद बस आपको अपना एड्रेस डालकर पेमेंट करना होगा और तुरंत आपका ticket बुक हो जाएगा। ध्यान रखिएगा कि अगर तत्काल टिकट बुकिंग में वेट लिस्ट आ जाती है तो उसका कंफर्म होना ना के बराबर होता है।

Leave a Comment