टाटा हमेशा से भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी रही है जो की जल्द ही अपनी नयी गाड़ी लांच करने की तैयारी में है यह लोगों के बजट में भी फिट बैठने वाली है और साथ ही इसमें परिवार के लिए भरपूर स्पेस भी मिलने वाला है। आपको बता दे हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देने वाली है। लेकिन दाम में यह उन सब से कम होगा।
पुराने छोटे हाथी का नया वर्जन में क्या कुछ मिलेगा खास
आपको बता दे टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी का नया वर्जन मार्केट फिर से उतारने की तयारी कर रही है। टाटा मोटर्स की यह छोटा हाथी सात सीटर वाली होगी। टाटा मोटर्स ने अपनी इस गाडी के नए वर्जन को बेहद ही कॉम्पिटेटिव बनाने की कोशिश की है। अत्याधुनिक फीचर से लैस इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इस गाड़ी में आप आरामदायक लम्बे सफर का लुप्त उठा सकते है। डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट वाली यह गाड़ी लोगो को काफी पसंद आने वाली है।
अपग्रेड के मामले में हुई थी चलन से बाहर
वैसे तो लम्बे समय तक टाटा सुमो भारतीय मार्केट बना हुआ था इसके शुरूआती कीमत की बात करे तो यह मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू हुई थी। इसमें 2936 सीसी का डीजल इंजन मिलता है वही टाटा सूमो लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है। अगर आज के समय को देखे तो भारतीय मार्केट में पहले के मुताबिक गाड़ियों के नियम काफी बदल रहे है जिसके अनुसार गाड़ी BS4 तक आई लेकिन अपग्रेड के मामले में यह गाड़ी चलन से बाहर हो गई थी। लेकिन इसके न्यू वर्जन से कंपनी को ख़ासा उम्मीद है।
कीमत
डीजल से चलने वाली टाटा मोटर्स की यह गाड़ी की कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी। अगर आप इसे सबसे सस्ती कीमत पर खरीदना चाहते है तो यह ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी। इसके लॉन्चिग का आपको 2023 के अगस्त तक इंतज़ार करना होगा हलाकि इससे पहले यह गाड़ी मार्केट में उतारी जा सकती है।