कार खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन उसकी कीमत लाखों में होने की वजह से मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों के लिए कार खरीद पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने मध्यमवर्गीय परिवार की आय को देखते हुए कुछ साल पहले टाटा नैनो कार लांच की थी। इस कार को बहुत ही कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया गया था। लेकिन यह कार मार्केट में कुछ खास नहीं चल पाई।अभी कुछ दिनों पहले ही इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च होने की बात सामने आई है। रिपोर्टस के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लांच किया जा सकता है।
Tata Nano electric features
रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग टाटा नैनो इलेक्ट्रिक लुक्स और रेंज में तो बेहतरीन साबित होगी ही इसके साथ ही काफी किफायती दामों में यह मार्केट में लांच की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में जो बैटरी दी जाएगी वह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी और इसे पूरा चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, पावर बूट, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटर,एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और एडजेस्टेबल सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Tata Nano electric price
कंपनी की ओर से अभी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि कंपनी इससे 5 से ₹6 लाख की कीमत पर मार्केट में उतार सकती है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत का पता तो इसके लांच होने के बाद ही चल सकेगा।