भारत में ज्यादातर सड़क हादसों में होने वाली मौतों की वजह है नशे में गाड़ी चलाना। ऐसा करते हुए फिलहाल सरकार द्वारा तगड़ा फाइन और जेल भेजने का प्रावधान है।कई बार सड़क पर चलते वक्त ऐसा देखने को मिलता है लोग कार या बाइक को चलाते वक्त लापरवाही करते हैं। आइए जानते हैं उन जानकारी के बारे में जिनका प्रयोग करके आप ऐसी गलतियों से बच सकते हैं।
सीट का गलत तरीके से प्रयोग करना।
कई बार लोगों को देखा गया है कि वे driving करते वक्त ड्राइविंग सीट को एकदम से लिखने वाली पोजीशन में रखते हैं जिसके कारण वह ठीक प्रकार से सड़क को नहीं देख पाते हैं जो एक दुर्घटना का बड़ा कारण होता है।
लाइट को हमेशा हाई बीम पर रखना।
काफी ड्राइवर हमेशा ही अपनी गाड़ी की लाइट को हाई बीम पर रखते हैं। जिसके कारण सामने से आ रहे कार चालक को ठीक प्रकार से रास्ता देखने में रुकावट होता है यह कारण भी दुर्घटना का एक प्रमुख कारण है।
सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना।
कई बार लोग driving करते वक़्त सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं और सीट बेल्ट लगाने के लिए सीट बेल्ट बकल का जुगाड़ कर लेते हैं। जिसके कारण सीट बेल्ट अलार्म न बजे। भारत में 80% से ज्यादा मौतें सीट बेल्ट न लगाने की वजह से होती है।
हेजर्ड लाइट का गलत प्रयोग करना।
गाड़ियों में मिलने वाला है हेजर ब्लिंकर का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी व्यस्त सड़क पर बहुत जरूरी होने पर रुकना पड़ेगा लेकिन भारत में ज्यादातर ड्राइवर इसका प्रयोग बारिश और कोहरे में भी करते हैं जो अन्य कारों को कन्फ्यूजन पैदा करता है और दुर्घटना का एक कारण बनता है।
सनरूफ खोलकर मस्ती करना।
कभी-कभी आप ने भी सड़कों पर देखा होगा कि बच्चे और बड़े चलती कान में समरूप खोलकर से बाहर निकलकर खड़े होते हुए मस्ती करते हैं यह न केवल खतरनाक है बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन करना भी है।
हेलमेट का प्रयोग न करना।
भारत में सबसे ज्यादा दुर्घटना का कारण यह भी है कि ज्यादातर लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं कई बार बिना हेलमेट के टू व्हीलर driving करते हुए लोगों को देखा जाना आम बात है। इस पर सरकार द्वारा चालान का प्रावधान तो है फिर भी लोग नहीं मानते हैं यह भी भारत में सबसे बड़ा दुर्घटना का एक कारण है।
driving के वक्त फोन का प्रयोग करना।
कई लोगों को आपने देखा होगा कि वह बाइक या कार चलाते वक्त मोबाइल फोन का यूज़ करते रहते हैं यह भी एक दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण है।
शराब पीकर गाड़ी चलाना।
कई जगह आपने देखा होगा कि लिखा रहता है कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं फिर भी लोग नहीं मानते हैं। सड़क हादसों में से होने वाली ज्यादातर मौतों की वजह नशे में गाड़ी चलाना भी है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सरकार द्वारा फाइन और जेल भी हो सकती है।