पिता 40 साल से करते हैं मेकैनिक का काम, बेटी ने NEET पास करके सर किया गर्व से ऊँचा

यूपी के आगरा शहर में एक ट्रक मकैनिक की बेटी आरती को देश के प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट प्राप्त होने का निश्चय हो गया है। आपको बता दे आरती ने अपनी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2023 सफलता हासिल की है आरती की उम्र 21 साल है और उनके पिता एक ट्रक मैकेनिक हैं। आरती ने नीट की परीक्षा पास करने के साथ साथ ऑल इंडिया रैंक में भी विशेष प्रमाणित किया है ओबीसी कैटेगरी में आरती की रैंक 33वि नंबर पर हैं।

घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

आरती एक मिडल क्लास फॅमिली से हैं आरती के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन पैसों की कमी के बीच तमाम तरिके के कठिनाइयों का सामना करते हुए आरती ने आखिरकार सफलता हासिल कर ली। उनकी अटूट मेहनत रंग लाइ। आरती ने बताया कि वे गर्मियों के मौसम में भी अपनी पढ़ाई के लिए पंखा बंद करके अध्ययन करती थीं।

पिता पिछले 40 सालों से ट्रक मकैनिक

आरती के पिताजी पिछले 40 सालों से ट्रक मकैनिक का काम किया है, उन्होंने आरती की इस कड़ी मेहनत पर कहा कि आरती को अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित होने का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया, “आरती कभी नहीं चाहती थी कि उन्हें पढ़ाई में कोई रुकावट आए या उनकी पढ़ाई बाधित हो। उन्होंने हमेशा सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत की है। आरती के पिता कहते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति न सही होने के बावजूद आरती ने परीक्षा पास की है।” परिवार को आरती पर गर्व है।

एम्स में 192 रैंक

आरती की मां एक हाउसवाइफ हैं। आरती के दो भाई है वर्तमान में एसएससी (Staff Selection Commission) परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वहीं आरती की एक बड़ी बहन है जिस का विवाह हो चुका है। आरती ने बताया, “मेरी एम्स में रैंक 192 है और ओबीसी श्रेणी में 33 वाली हूँ, इसलिए मुझे दिल्ली के एम्स में दाखिला मिलने की उम्मीद है इसके बाद में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैं न्यूरोलॉजिस्ट बनूंगी।” उन्होंने बताया की इसके पीछे मेरे घर वालों का पूरा सपोर्ट रहा है।

Leave a Comment