हाल ही में लॉन्च हुई केरल के vande bharat पर हुए पथराव, अब तक इतने ट्रेनों पर हो चुकी है पत्थरबाजी

बीते दिनों केरल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रेलवे के जिस vande bharat को हरी झंडी दिखाई थी उसके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल केरल की पहली vande bharat train जब अपने गंतव्य स्थान पर जा रही थी तब तिरुनवाया और तिरूर के बीच पथराव किया गया जिससे कि कोच के शीशे भी टूट गए।

इसके पहले भी हुए कई बार पथराव

पथराव से ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए। हालांकि vande bharatट्रेन में मौजूद यात्रा कर रहे किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं आई है। आपको बताते हैं केरल के vande bharat पर हुआ यह पथराव देश में कोई पहला पथराव नहीं है। इससे पहले भी महत्वकांक्षी ट्रेन प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है और कई बार पथराव किए जा चुके हैं।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में भी हुआ था पथराव

बीते दिनों आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में गुदुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव हुआ था। इस मामले में रेलवे पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से यह बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने सिकंदराबाद से तिरुपति की ओर जा रहे वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया। पथराव तब हुआ जब ट्रेन गुडुर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी।

हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पर पथराव

पश्चिम बंगाल से हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली vande bharat ट्रेन पर भी पथराव हुआ था। 12 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत के खिलाफ ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। यह पथराव उस वक्त हुआ था जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से फरक्का जा रही थी। इस पथराव में इस हाई स्पीड ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए थे।

Leave a Comment