शहर हो या गांव कहीं से भी शुरू करें ये Business, कम पैसे लगाए और ज्यादा मुनाफा पाएं

अगर आप कम पूंजी के साथ कोई Business करना चाह रहे तो आपके लिए स्टेशनरी की शॉप एक बेहतर विकल्प हो सकता है। स्टेशनरी में काफी मुनाफा मिलता है, और इस बिज़नेस को चलाने के लिए पेन, पेंसिल, कॉपी, जैसी कई चीजों की जरूरत पड़ती है इसके अलावा फोटोकॉपी लेमिनेशन, इत्यादि और भी कई चीजें आती जिसपे काफी मुनाफा होता है।

कहां खोले शॉप?

आप स्टेशनरी के बिजनेस के लिए कही भी शॉप खोल सकते है। स्कूल तो हर जगह होते ही है चाहे गांव हो या शहर, आप अपना बिजनेस कही भी स्टार्ट कर सकते हो। स्टेशनरी की शॉप पर आप स्कूलों के हिसाब से t-shirt, cap, और अन्य चीजों को भी व्यापार कर सकते हो। इन चीजों का डिमांड काफी है। इसलिए व्यापार के बढ़ने की काफी संभावनाएं बढ़ जाती है।

कितनी होती है बचत?

अगर बचत की बात करें तो आप स्कूलों के साथ टाइप कर सकते हैं और उनकी डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट की सप्लाई कर सकते हैं जैसे ड्रेस जूते मौजे पीवीसी कार्ड, इसमें आपको अधिक बचत होगी। अगर आपका बिजनेस चल निकलता है तो आप मशीनें भी लगा सकते हैं फिर आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी आपको आसानी से आर्डर मिलेंगे।

कितनी पूंजी में होगा Business चालू?

स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह Business आप छोटे निवेश से भी खोल सकते हैं। एक अच्छी स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 60 से ₹70 हजार की आवश्यकता होगी।

Leave a Comment