टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ को कौन नहीं जानता। 1997 में दूरदर्शन में प्रसारित हुआ यह शो बच्चे बच्चे की जुबान पर था। ऐसा शायद ही कोई हो जिसने इस शो को नहीं देखा होगा। इस शो ने बच्चे से लेकर के बड़े तक को अपना फैन बनाया। अगर आप को भी यह शो पसंद है तो आपको बता दें यह शो बड़े पर्दे पर 3 घंटे के लिए फिल्म के रूप में मेकर्स उतारने वाले हैं, जब से इस बात की घोषणा हुई है तब से फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। हाल ही में इसकी जानकारी मुकेश खन्ना ने भी दी है उन्होंने बताया कि शक्तिमान को बनाने में इतना समय क्यों जा रहा है।
सोनी पिक्चर्स इंडिया की तरफ से घोषणा
बीते साल सोनी पिक्चर्स इंडिया की तरफ से यह घोषणा की गई थी शक्तिमान अब बड़े पर्दे पर वापस आने वाला है। साथ ही फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया गया था । इसी बीच अब अपने यूट्यूब चैनल से शक्तिमान के बारे में अपडेट देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा है कि ‘कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है यह बहुत बड़े लेवल की फिल्म है।’ आपको बता दे मुकेश खन्ना ने शक्तिमान में मुख्य किरदार निभाया था।
फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़
इस फिल्म को सोनी पिक्चर बना रहा है फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़ का है। सोनी पिक्चर्स ने स्पाइडर-मैन जैसी फिल्में बनाई है। मुकेश खन्ना ने बताया कि पैंडेमिक की वजह से यह फिल्म डिले हो गई। लेकिन बड़ी फिल्म होने के कारण इसे बनने में समय लगेगा। मुकेश खन्ना ने बताया कि फिल्म में काफी चीजें हो रही है जिसके बारे में बात करने की मुझे इजाजत नहीं है।
एक कमर्शियल फिल्म
वहीं मुकेश खन्ना की तरफ से इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि इस फिल्म में फिर से वह मुख्य किरदार में रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना बता सकता हूं कि यह फिल्म एक कमर्शियल फिल्म है इसमें बहुत सारी कमर्शियल चीजें शामिल है। वही उन्होंने अपने फैंस को एक छोटा सा हिंट देते हुए कहा कि ‘मैं यह जरूर कहूंगा कि मेरे बिना शक्तिमान नहीं बन सकती यह तो सबको पता है।’
आपको बता दी इस फिल्म की घोषणा के साथ रणबीर सिंह का नाम सामने आया था। हॉलांकि मुकेश खन्ना ने यह भी बताया है कि इस फिल्म में अभी तक किसी स्टार का नाम फाइनल नहीं हुआ है।