Samsung ने शुरू की Big TV Days सेल, 25 जुलाई तक सभी टीवीयों पर मिलेगा भारी छूट

सैमसंग की बिग टीवी डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान ग्राहकों को Neo QLED 8K, Neo QLED, QLED, OLED, The Frame और Crystal 4K UHD TV जैसे 55-इंच और इससे बड़ी स्क्रीन वाले टीवी मॉडल्स पर दी जा रही हैं। सैमसंग की यह बिग टीवी डेज सेल आज से शुरू हुई है यह सेल 25 जुलाई 2023 तक चलेगी।

सैमसंग की बिग टीवी डेज सेल के दौरान चुनिंदा प्रीमियम टीवी मॉडल्स की खरीद पर 12/256GB वेरिएंट Galaxy S23 Ultra जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये की है, द फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर जो कि 69,990 रूपये की है और 51,990 रुपये तक की रेंज में आने वाले साउंडबार जैसे बम्पर गिफ्ट्स फ्री में पा सकते हैं। आपको बता दे भारत के सभी मेजर रिटेल स्टोर्स और सैमसंग डॉट कॉम पर यह आकर्षक डील उपलब्ध होंगे। इसके ग्राहक सेल के दौरान आसान मासिक किस्त योजनाओं के साथ 20% तक और ज्यादातर 20,000 रुपये तक अतिरिक्त कैशबैक भी पा सकते हैं।

अगर आप 98-इंच का Neo QLED 4K TV और 98-इंच वाला QLED 4K TV खरीदतें है तो आपको इस सैमसंग की बिग टीवी डेज सेल के दौरान 1,24,999 रुपये की कीमत का Galaxy S23 Ultra का 12/256GB वेरिएंट मुफ्त मिलेगा।वही आप अगर 85-इंच और 75-इंच का Neo QLED 8K TV, 77-इंच के OLED TV और 85-इंच के Neo QLED TV और बड़ी स्क्रीन के कुछ अन्य TV खरीदतें तो इसपर आप 69,990 रुपये की कीमत वाला The Freestyle projector मुफ्त पा सकते है।

Neo QLED 8k एंड 4K TV

इसमें आपको एक शानदार वियूइंग एक्पीरियंस मिलता है इसके साथ ही इसमें इमर्सिव गेमिंग स्क्रीन मिलती है। इसे एक स्मार्ट हब की तरह भी इस्तमाल किया जा सकता है। इसमे आपको क्लियर पिक्चर क़्वालिटी मिलती है। वहीं यह टीवी अल्टीमेट 3डी सराऊँड साऊंड के साथ आता है इसके लिए यह क्यू- सिम्फनी 3.0 और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो वाले डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करते हैं। वही सबसे ख़ास बात आप इस टीवी के ज़रिये वीडियो कालिंग का भी लुफ्त उठा सकते है क्योंकि इसमें स्लिमफिट कैमरा दिया गया है।

Crystal 4k UHD TVs

आईस्मार्ट यूएचडी टीवी यूनिक फीचर्स के साथ आने वाले इस टीवी में आपको एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। इस टीवी के फीचर्स की बात करें तो यह क्रिस्टल 4k डिस्प्ले, वीडियो कालिंग, आइओटी हब, स्क्रीन मिनरिंग और लैग फ्री गेमिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह आपको एक बेहतर पिक्चर क़्वालिटी प्रदान करते हैं।

सैमसंग QLED TVs

इसका डिजाइन काफी सूंदर है वही इसमें आपको एक एडवांस पिक्चर क़्वालिटी मिलेगी। यह टीवी ऑटोमेटिक अपना ब्राइटनेस लेवल घटाता बढ़ाता है और जैसा कॉन्टेंट हो वैसा ब्राइट और डिपर कलर्स प्रदान करता है। इसमें OTS यानी की ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड और एक्टिव वॉयस एम्प्लीफायर है जिससे आप घर पर ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ले सकते है। इसमें स्लिम स्लिमफिट कैमरा है जिससे आप इस टीवी में वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं।

Leave a Comment