Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से आज यानि 21 जनवरी को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से भिड़ना शुरू कर चुकी है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला गया था जिसको भारत ने 12 रनों से जीत कर सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली है.सीरीज (IND vs NZ) जीत के लिए दूसरा मैच जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरी टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा ताबड़तोड़ अंदाज में शुरू किया. इस शानदार शुरुआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी पारी खेल रहे है. रोहित के इस शानदार अंदाज के लिए भारतीय फैंस उन्हें बेहद पंसद करते है और ऐसा ही एक नजारा लाइव मैच में देखने को मिला जब फैन की वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
rohit fan pic.twitter.com/vH9hhQcpQj
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 21, 2023
ऐसा रहा है अभी तक मुकाबला
सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना का फैसला लेने के बाद से की कीवी टीम के हाथों से यह मुकाबला फिसलता नज़र आ रहा है. पारी के पहले ही ओवर में शम्मी ने फिन एलन को पवेलियन की राह दिया. इसके बाद छटवे ओवर में सिराज ने हेनरी को 2 रन पर तथा अगले ओवर में सामी ने डरेल मिचेल को 1 रन पर पवेलियन लौटा दिया.
इसके बाद कॉनवे को हार्दिक पांड्या ने शानदार तरीके से आउट करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. पिछले मैच के शानदार शतक लगाने वले ब्रेसवेल भी सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने. नियमित अंतराल पर गिरते विकेट के साथ कीवी टीम 108 रन पर आलआउट हो गयी है. लेख लिखे जाने तक भारतीय टीम 69 रन बना चुकी है और जीत के सिर्फ 40 रनों की जरूरत है.