भीषण गर्मी में दे अपने पत्नी को इस शानदार Neck Fan की सौगात, अब खाना बनाने में नहीं होगी तकलीफ

गर्मियों में सबसे ज्यादा दिक्कत किचन में खाना बनाने में होती है क्योंकि हम वहां पर फैन भी नहीं चला सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आज हम आपके लिए एक ऐसा गैजेट लेकर के आए हैं जिससे आप मस्त हवा का आनंद लेते हुए खाना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस गैजेट के बारे में विस्तार से।

Rexera portable neck fan

जी हां, आज हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल नेक फैन के बारे में।इसमें 9000 mAh की जबरदस्त बैटरी वाला यूएसबी नेक फैन है। यह नैक फैन 9 से 20 घंटे तक आराम से चल सकता है। आप इस फैन का इस्तेमाल गेम खेलने में, कैंपिंग, आउटडोर इवेंट, ट्रिप, किचन और ऑफिस में कर सकते हैं। यह एक ब्लेड लैस नेक फैन है , पूरी तरह से सेफ है इसमें आपके बाल या बच्चों की उंगली फसने का भी डर नहीं होता है और ना ही फैन से होने वाले किसी भी प्रकार की दुर्घटना का खतरा होता है। इस नेक फैन को काफी सॉफ्ट और एडजेस्टेबल तरीके से डिजाइन किया गया है। जिससे ये नेक फैन आराम से सभी के गले में फिट हो जाता है। इस नेक फैन में स्मूथ और ब्रशलैस मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इस फैन से नॉइस कम और हवा ज्यादा अच्छी मिलती है।

Rexera portable neck fan price

इस नेक फैन की कीमत ₹2500 है लेकिन अगर आप इसे ऐमेज़ॉन से खरीदते हैं तो यह आपको मात्र ₹899 में मिल रहा है। इसके अलावा यह नेक फैन कई कलर ऑप्शन में भी अवेलेबल है।

Leave a Comment