देश का प्रसिद्ध कुंभ मेले का आयोजन 2025 में होने वाला है। जिसमें भारतीय रेलवे की ओर से पूर्ण समर्थन मिलने वाला है।पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें रेल मंत्री ने दिल्ली में शनिवार को प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर महाप्रबंधकों के साथ बैठक भी की है। इस बैठक में उन्होंने 800 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने वाले मेला क्षेत्र में पड़ने वाले 9 स्टेशनों के विकास के विषय पर चर्चा की। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 में 15 करोड़ श्रद्धालु इस मेले में पहुंचेंगे। जानते हैं इस बारे में विस्तार से
833 करोड़ की लागत लगेगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 में लगने वाले इस कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों और रेल लाइनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 833 करोड रुपए की लागत आएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी कि इस साल लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी ट्रेनें
बैठक के दौरान रेल मंत्री ने दिए गए प्रस्तावों पर गहन चिंतन के बाद इस विषय में दिशा निर्देश भी जारी किया। जिसमें यह तय हुआ है कि कुंभ मेला 2025 के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें चलाई जाएंगे जिससे कि श्रद्धालुओं को रेलवे की ओर से बड़ी सहायता मिलेगी।