मात्रा 1 महीने में OLA electric Scooter की 30,000 से अधिक यूनिट्स की हुई बिक्री, आठवें महीने भी कंपनी रही No.1 पोजीशन पर

वित्त वर्ष के पहले महीने की शुरुआत देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी के लिए काफी फायदेमंद और जबरदस्त रही। तो हम इस खबर के सरिया आप तक यह न्यूज़ पहुंचाने जा रहे हैं कि, पूरे देश भर में अप्रैल 2023 में वाहन की कितनी बिक्री हुई। साथी आपको कीमत के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Ola electric scooter की कितनी रही बिक्री-

कंपनी के माध्यम से Ola electric scooter की बिक्री अप्रैल 2023 में भी काफी अच्छी रही। कंपनी के अकॉर्डिंग यह जानकारी मिल रही है कि, कंपनी के द्वारा 30,000 यूनिट की बिक्री की जा चुकी है वो भी सिर्फ 1 महीने के अंदर। साथ ही कंपनी के जरिए इस Ola electric scooter की बिक्री के बाद 40 फ़ीसदी बाजार अपने पास संभाल कर रखा गया है। केवल इतना ही नहीं बल्कि लगातार आठवें महीने में कंपनी की पोजीशन नंबर वन पर हो रखी है।

अधिकारियों का क्या कहना है?

ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल का कहना है कि ओला S1, ओला S1 प्रो और S1 एयर को ग्राहकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। लगभग 2 साल पहले कंपनी के द्वारा Ola electric scooter लाया गया था। इसी संदर्भ में कंपनी ऑफलाइन नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रही। और इस क्रम में कंपनी के द्वारा देश में कई एक्सपीरियंस सेंटर भी खोले गए। जल्दी ही इन एक्सपीरियंस सेंटर की संख्याओं को बढ़ाकर 500 के करीब कर दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य जिसे दोगुना करना है। डिमांड को पूरा करने के साथ-साथ हम अपने डायरेक्ट टू कस्टमर के नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाएंगे । कंपनी के द्वारा हायपरचार्जिंग नेटवर्क भी बढ़ रहा है। जिससे ग्राहक अपने स्कूटर को आसानी से चार्ज कर पाएंगे।

मेन फोकस है पोर्टफोलियो बढ़ाने पर-

कंपनी मेन फोकस अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर कर रही है। कंपनी के द्वारा साल की शुरुआत में ही यह जानकारी मिली थी कि कंपनी के द्वारा अपनी बाइक इंडियन मार्केट में लाई जाएंगी। इसी के साथ में कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को भी लाने की तैयारियां कर रही है। फिलहाल अभी तक कंपनी के पोर्टफोलियो में तीन स्कूटर ऐड हुई है। इनके नाम है S1, S1 प्रो, S1 एयर।

Leave a Comment