Punjab Gas Leakage: अभी-अभी देश में एक बड़े हादसे की सूचना मिली है। यह घटना पंजाब के एक दूध फैक्ट्री की बताई जा रही है जहां गैस लीकेज के कारण 9 लोगों के देहांत हो चुकी है वही 11 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
NDRF टीम की तैनाती के साथ पूरा इलाका हुआ सील
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे के आसपास पंजाब के लुधियाना शहर के ग्यासपुर में दूध फैक्ट्री में गैस रिसाव होने लगा जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया। इस घटना में एक ही परिवार के ज्यादातर लोगों के मारे जाने की खबर है इसके साथ साथ कुछ जानवरों के भी मरने की खबर सामने आई है ।
इस घटनाक्रम को देखते हुए आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और NDRF को भी तैनात किया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम पर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भागवत मान ने गहरी संवेदना प्रकट की है और यह भी आश्वासन दिलाया है की सरकार, पुलिस और NDRF टीम के साथ मौके पर मौजूद है और इस घटना में प्रभावित लोगों के हर संभव मदद की जा रही है ।