भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर काफी जोर शोर से काम कर रही है। और पहली बार भारतीय रेलवे एक साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाली है। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इन पांचों वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है एक साथ पांच अलग-अलग जगहों पर एक ही प्रधानमंत्री कैसे उपस्थित हो सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला बता दे
प्रधानमंत्री एक ही दिन करेंगे पांच वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन
जी हां! यह खबर बिल्कुल सही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 26 जून को 5 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और इस बात की जानकारी भारतीय मंत्रालय द्वारा दी गई है। और आपको बताते हैं कि यह कैसे संभव होगा दरअसल हमारे प्रधानमंत्री जी एक जगह खुद मौजूद होकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और बाकी के 4 जगहों पर वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी। और इस प्रकार से इन पांचों वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ किया जाएगा।
कहां चलेंगी यह पांच बंदे भारत ट्रेन
26 जून को प्रधानमंत्री द्वारा जिन पांच वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होने वाला है यह ट्रेन भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर, पटना से रांची, बेंगलुरु से हुबली और गोवा से मुंबई के बीच चलाई जाएंगी। हाल ही में 3 जून को ओडिशा में हुए 3 ट्रेनों के भयंकर एक्सीडेंट के बाद पहली बार यह वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।