अब बिना पिन डाले होगा सबसे फास्ट ट्रांजैक्शन, बस PhonePe पर करना होगा यह काम

अब PhonePe पर बिना पिन डाले यूपीआई लाइट अकाउंट से एक टैप के साथ भुगतान किया जा सकता है। आपको बता दें PhonePe ने अपने एप पर यूपीआई लाइट फीचर लाइव कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ₹200 से कम का मूल्य का भुगतान बिना पिन डाले यूपीआई लाइट अकाउंट से एक टैप के साथ कर सकते हैं। हाल ही में ऐसा फीचर पेटीएम ने भी पेश किया था। इस फीचर्स के जरिए लेन-देन और भी सरल बनती है।

व्यस्त समय में एक स्लॉट के दौरान करेगा काम

प्रमुख बैंकों का सपोर्ट मिलने पर PhonePeपर यूपीआई लाइट को पेश किया गया। इस फीचर को देशभर के सभी यूपीआई व्यापारियों और क्यूआर ने स्वीकार किया है। आपको बता दें यह फीचर एक ऑनडिवाइस बैलेंस के माध्यम से काम करने वाला फीचर है। जैसे कि यदि आप कोई कम कीमत वाला सामान लेते हैं तो यह बहुत ही तेज रियल टाइम भुगतान की सुविधा देता है। वही आपके व्यस्त समय में भी एक स्लॉट के दौरान यह फीचर काम कर सकता है।

ऐसे करें यूपीआई लाइट का इस्तेमाल

अगर यूजर्स अपने PhonePe पर फीचर्स को एक्टिव करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की केवाईसी वेरीफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। यह तुरंत एक्टिव हो सकता है। आप आसानी से अपना यूपीआई लाइट अकाउंट बनाकर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। वही आप अपने लाइट अकाउंट में करीब दो हजार तक रुपए लोड कर सकते हैं। और आप एक बार में मैक्सिमम ₹200 तक का लेन देन कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट को एक्टिव करने का तरीका

यूपीआई लाइट को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले फोन ऐप को ओपन करना होगा। जिसके बाद आपको एप के होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट को इनेबल करने का विकल्प दिखाई देगा। जिसके बाद यूपीआई लाइट में अगर आप पैसे ऐड करना चाहते हैं तो अपने बैंक अकाउंट का चयन करना होगा। फिर अपना पिन एंटर करना होगा जिसके बाद आपका यूपीआई लाइट अकाउंट इनेबल हो जाएगा।

Leave a Comment