पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत का हुआ सफल ट्रायल, जाने कब से शुरू होगा परिचालन

वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार पटना से रांची के लिए ट्रेन ट्रायल रन के लिए आज 12 जून 2023 को चलाई जा चुकी है। जानकारी के लिए आपको बताती है ट्रेन सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से रांची के लिए रवाना हुई है जो कि गया और बरकाकाना होते हुए 1:00 बजे रांची पहुंची।

जल्द ही पटना रांची परिचालन शुरू होगा

बंदे भारत एक्सप्रेस का पटना रांची ट्रायल आज चालू हो चुका है और रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन चालू होगा। पटना के स्थानीय लोग वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल को देखने के लिए स्टेशन पर पहुंचे, लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। लेकिन इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें इस ट्रायल के पूरे होने के बाद रेलवे की ओर से जल्द ही इसके परिचालन की तिथि, किराया और टाइमिंग तय की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जून महीने के आखिरी हफ्ते में इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है।

मात्र 6 घंटे 5 मिनट में तय करेगी पटना से रांची का सफर

पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक पटना से रांची तक का सफर मात्र 6 घंटे 5 मिनट में तय करेगी। 6 दिन पहले ही यह ट्रेन चेन्नई से पटना पहुंची थी। जहां इस ट्रेन को राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा गया था और इसका कमिश्निंग और एग्जामिनेशन किया गया था। इसके अलावा इस ट्रेन के ट्रायल से पहले इस के स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो कि देखने में बिल्कुल बुलेट ट्रेन जैसी दिखाई देती है।

पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

इस ट्रेन में 8 एसी चेयर करों की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके साथ ही हर एक कोच में 4 आपातकालीन जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली की भी सुविधा दी जाएगी। अगर पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल में कोई दिक्कत नहीं आती है तो इस ट्रेन का परिचालन जल्द ही चालू किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें Up and Down की दिशा में इस ट्रेन का परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना,कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते से किया जाएगा।

Leave a Comment