लॉन्च हुआ 50 दिन की बैटरी बैकअप वाला ये धांसू स्मार्टफ़ोन, न पानी में होगा ख़राब न गिर के टूटेगा

अगर आप ट्रेवल और एडवेंचर के शौकीन है और आप किसी ऐसे जबरदस्त और धांसू फोन की तलाश में है जो कि आपके ट्रैवल और एडवेंचर भरे सफर में आपका दमदार तरीके से साथ दे सके। आपके लिए है खुशखबरी। Rugged स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oukitel एक ऐसे जबरदस्त और धमाकेदार फोन को लॉन्च किया है जो लगभग 50 दिनों तक चलता है और ना ही यह पानी में खराब होगा और ना ही गिर के टूटेगा। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की विशेषताओं और कीमत के बारे में विस्तार से

Oukitel WP26 Rugged Smartphone Features

फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया गया है।इस स्मार्टफोन में 1200 लुमेंन सुपर कैंपिंग लाइट दी गई है जो की बाहर की सेटिंग करने पर असाधारण रोशनी प्रदान करती है और यह बिल्ट-इन कैंपिंग लाइट एसओएस, फुल ब्राइटनेस, हाफ ब्राइटनेस, एक्सप्लोसिव फ्लैश सहित पांच अलग-अलग लाइटिंग मोड प्रदान करती है। वहीं बैटरी की बात की जाए तो इसमें इतनी जबरदस्त बैटरी दी गई है, जो इस फोन को 52 दिनों तक चलाने में सक्षम बनाती है, जानकारी के लिए आपको बता दें इस स्मार्टफोन में 10,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में जो समर्पित कैंपिंग मोड प्रदान किया गया है , जिससे इसमें ब्राइट मोड ऑन होने पर भी लगातार 10 घंटे तक यह काम कर सकता है। वही कैमरे की बात की जाए तो इसमें 48 MP का मेन कैमरा दिया गया है और इसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर और 20 MP का ऑटो फोकस नाइट विजन लेंस प्रदान करता है, वही फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसकी मजबूती की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन IP68/ 69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है,जिससे कि यह स्मार्टफोन 1.5 मीटर ताजे पानी में 30 मिनट तक एकदम सही रह सकता है और 1.5 मीटर तक की बूंद में भी खराब नहीं होता है।

Oukitel WP26 Rugged Smartphone Price

इस फोन की ऑफिशियल कीमत ₹23,096 है, लेकिन कंपनी अभी इस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसके बाद यह स्मार्टफोन आप ₹14900 में खरीद सकते हैं,लेकिन यह ऑफर सिर्फ 18 जून तक ही सीमित है।

1 thought on “लॉन्च हुआ 50 दिन की बैटरी बैकअप वाला ये धांसू स्मार्टफ़ोन, न पानी में होगा ख़राब न गिर के टूटेगा”

Leave a Comment