आदिपुरुष मूवी देखने आएंगे श्री हनुमान, हर थिएटर में रहेगा एक सीट खाली, टीम ने लिया ये दिलचस्प फैसला

कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब बस कुछ ही दिनों बाद फिल्म थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। लेकिन आपको बता दे फिल्म थियेटर्स में लगने से पहले टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला बेहद दिलचस्प है।

थिएटर में एक सीट रखी जाएगी खाली 

दरअसल आदि पुरुष की रिलीज के कुछ दिन पहले फिल्म की टीम में यह घोषणा की है कि आदि पुरुष की रिलीज के बाद हर थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी इस सीट की ना तो टिकट बेची जाएगी और ना ही इस सीट पर किसी को बैठने दिया जाएगा। अब मूवी प्रभास की है तो हाउसफुल होना तो बनता है लेकिन हाउसफुल होने के बावजूद भी थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी।

क्यों लिया गया यह फैसला?

आपको बता दें आदिपुरूष की टीम ने यह दिलचस्प फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनका विश्वास है कि जहां पर रामायण का पाठ होता है वहां श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जरूर आते हैं और इसके पीछे की यही वजह है कि थिएटर में एक सीट उनके लिए खाली रखी जाएगी।

टीम ने जारी किया बयान 

इसके अलावा टीम ने एक बयान भी जारी किया है जिसके अनुसार टीम ने कहा है कि ‘ जहाँ भी रामायण का पाठ किया जाता है वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। हमारा विश्वास है। इस विश्वास का सम्मान करते हुए, प्रभास की राम – अभिनीत आदि पुरुष प्रदर्शित की जाती है, एक सीट विशेष रूप से हनुमान के लिए बिना बेचे आरक्षित की जाएगी।’

बयान में टीम ने आगे कहा कि ‘ राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुने। राम। इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की है। हम सभी को भगवान हनुमान की उपस्थिति में बड़ी भव्यता और भव्यता के साथ निर्मित आदि पुरुष को देखना चाहिए’

Leave a Comment