हाल ही में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आई थी। जिसके बाद अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए ओला ने फिर से 2 नए स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें ओला आने वाले 3 महीने में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी कर रही है 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की प्लानिंग
ऐसे में इस खबर पर बात करते हुए कंपनी के फाउंडर सुहास राजकुमार ने इसकी जानकारी दी है। सुहास ने बताया कि आने वाले समय में ओला की दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ सकती है। इन स्कूटर में सबसे खास बात यह होगा कि इनकी रेंज अच्छी और दाम कम होंगे। आपको बता दें कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती स्कूटर होने वाली है। वहीं उन्होंने बताया कि स्कूटर के साथ कंपनी अपनी 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की प्लानिंग कर रही है किसके तहत मौजूदा निवेशकों के साथ ही इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को भी जोड़ा जाएगा।
बाइक के साथ आने वाली है कार
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि अगले 3 महीने में इ स्कूटर की शुरुआत होने वाली है जो कि बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होगी। अगले 3 साल में कंपनी के द्वारा एक परफॉर्मेंस बाइक और एक कार भी लॉन्च हो सकती है।
आपको बता दें हाल ही में कंपनी ने अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल one को 21 मई को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू की थी इसकी डिलीवरी 7 जून से शुरू की गई थी। इस स्कूटर के एक्स शोरूम की कीमत 1.45 लाख की कीमत रखी गई है।