जल्द ही बाजार में ओला इलेक्ट्रिक की कार आने वाली है हाल ही में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरी थी जिसके बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को भी लांच करने की घोषणा की थी इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर सामने आई है कार का इमेज इंटरनेट पर लीक हुआ है। जिसके बाद इसके डिजाइन और लुक से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई है
इस तस्वीर के अनुसार अभी कांसेप्ट स्टेज पर ही है। यह पूरी तरीके से अभी रेडी नहीं है। लेकिन आपको बता दें कंपनी ने जब इस कार की घोषणा की थी तब उस वक्त इसका एक टीचर भी जारी किया था। जिसमें ओला की रेड कलर की कार को दिखाया गया था और साथ में उसकी शार्प लाइंस को दिखाई गई थी। लेकिन हाल ही में आई तस्वीर इससे बिल्कुल अलग है।
सामने आई नई तस्वीर
अगर ओला की इस नई इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर की बात करें तो यह मॉडल आपको टेस्ला मॉडल एक्स और मॉडल 3 की तरह दिखने मे लगेगा। इसकी बॉडी पैनल्स को स्मूथ खाने के साथ-साथ एयरोडायनेमिक के लिए बेहतर बनाया गया है। कार के व्हीलबेस को बढ़ाने के लिए कार के पिछले पहियों को दूर रखा गया। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कंपनी बड़े बैटरी पैक के इस्तेमाल के तौर पर इसका लाभ उठा सकती है।
डिजाइन
इसमें भी फ्रंट ग्रील नहीं दिया गया है। हेडलैंप असेंबली बंपर के ऊपर इसमें पतले होरिजेंटल लैंप शामिल है। जो की एलईडी लाइट के साथ पेश की जाने की उम्मीद है। वही कार में डूबल टोर रूफ भी दिया गया है। वही पिछली बार जब ओला की तरफ से इसका टीजर जारी किया गया था तब कंपनी ने ग्लास रूफ दिखाया था। फिलहाल इसके पिछले किसी के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी।
देश की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक
ऐसा माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज के साथ 70 से 80 kwh की क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। कंपनी में यह लक्ष्य तय किया है कि इलेक्ट्रिक कार 4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सके। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि यह देश की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है।