अगर आप भी Ola Scooter उपभोक्ता है, तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी। भारत में ईवी को बढ़ावा देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ola ने अपने ग्राहकों से स्कूटर के ऑफ बोर्ड चार्जर्स के नाम पर 9000 से ₹19000 तक वसूले थे, जिससे अब कंपनी ग्राहकों को वापस करने वाली है। आइए जानते हैं विस्तार से क्या है पूरा मामला
Ola ने किया पैसा रिफंड करने का ऐलान
आखिर ऐसा क्या हुआ जो कंपनी को ग्राहकों बदले हुए पैसे वापस लौटाने पड़े। दरअसल एक शिकायत के आधार पर Ola electric सहित चार अन्य कंपनियों पर भी आरोप लगा था। इन कंपनियों पर आरोप लगाया गया था कि FAME- || के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर की कीमत को तो कम रखा लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे वसूले थे। आपको बता दें इस मामले की पूरी जांच पड़ताल भारी उद्योग मंत्रालय कर रहा था, लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही से बचने के लिए ओला ने पहले ही अपने ग्राहकों को पैसा रिफंड करने का ऐलान कर दिया है।
Ola का सरकार को जवाब
रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MOHI) ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कुछ ज्यादा रखने की जांच पड़ताल शुरू की थी। आपको बता दें इस जांच के जवाब में ओला कंपनी ने सरकार को कहां है कि वह चार्जर की कीमत ग्राहकों को वापस करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दायरे में ओला इलेक्ट्रिक सहित हीरो मोटो कॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी और एथर एनर्जी भी शामिल हैं।
Ola electric पर नहीं होगी कार्यवाही, लौटाएगी ग्राहकों का पैसा
Ola इलेक्ट्रिक पर कार्यवाही नहीं की जाएगी इस बात की जानकारी खुद मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MOHI) ने दी है। MOHI के मुताबिक आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI), Ola electric पर कार्रवाई नहीं करेगा,क्योंकि कंपनी ने खुद 30 अप्रैल 2023 को ARAI को भेजे पत्र में यह ऐलान किया है कि वह ग्राहकों से चार्जर के नाम पर लिए 130 करोड़ रूपए वापस कर देंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह रिफंड पैसा उन्हीं कस्टमर्स को दिया जाएगा जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 से 30 मार्च 2023 तक ओला S1 प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते वक्त ऑफ बोर्ड चार्जर को अलग से एसेसरी के रूप में खरीदा था।