पहले टाइम देखने के लिए घड़ी आती थी उसके बाद एनालॉग घड़ी आने लगी फिर स्मार्ट वॉच का ट्रेड शुरू हो गया। अब स्मार्ट ring बाजार में आने लगी। स्मार्ट वॉच की तुलना में फिलहाल यह स्मार्ट रिंग इतने पॉपुलर नहीं है। लेकिन कुछ लोगों ने इस ring की तरफ दिलचस्पी दिखाई है और वह स्मार्ट ring को दैनिक जीवन में यूज भी कर रहेहै। वैसे क्या आपने कभी स्मार्ट रिंग को देखा है या फिर आप जानते हैं कि वह कितने रुपए में आती हैं और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं अगर नहीं तो चलिए आप को स्मार्ट ring के जानकारी देते हैं।
जैसे आप स्मार्ट वॉच में सेंसर देखते हैं वैसे ही स्मार्ट ring में भी सेंसर होता है इसके साथ ही इसमें एनएफसी चिप्स भी लगी होती है। जैसे स्मार्ट वॉच हेल्थ ट्रैक करती है ठीक वैसे ही स्मार्ट रिंग भी आपकी हेल्थ ट्रैक करेंगी। बस फर्क इसके साइज का है। स्मार्ट वॉच की तुलना में यह रिंग बेहद छोटा है। आप अभी उंगली की साइज के हिसाब से स्मार्ट रिंग खरीद सकते हैं। जैसे आप नॉर्मल रिंग बाजार में चुनते होंगे वैसे ही आप इस स्मार्ट रिंग भी खरीद सकते हैं।
कितनी है कीमत
वैसे तो स्मार्ट रिंग मार्केट में ₹1000 से शुरू होता है। लेकिन अगर आप एक अच्छे कंपनी का स्मार्ट रिंग लेते हैं जो कि बेहतर बैटरी सपोर्ट और अच्छे फीचर्स के साथ आती है तो वह आपको 3 से 5000 के बीच मिल जाएगी। वैसे आप बाजार में 10 से 20 हजार तक की स्मार्ट रिंग भी खरीद सकते हैं। बस आप जितने भी ज्यादा कीमत का रिंग खरीदेंगे उतने ही अच्छे फीचर्स आपको मिलेंगे। ऐसा समझ लीजिए कि फीचर्स लुक और कंपनी के हिसाब से इनकी कीमत हर गैजेट्स की तरह अलग-अलग होती है।
स्पेसिफिकेशंस
स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं वैसे ही स्मार्ट रिंग में भी आपको हार्ट रेट मॉनिटर प्लस रेट मॉनिटर स्लीप मॉनिटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। आपकी रिंग जितनी महंगी और प्रीमियम होंगी उतनी ही अधिक फीचर्स वाले होगे। इसमें मौजूद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की वजह से आप एक ऐप के जरिए अपनी सारी ट्रैकिंग ठीक स्मार्ट वॉच की तरह इसमें भी देख सकेंगे। इतना ही नहीं बाजार में और भी कई तरह के स्मार्ट रिंग मौजूद है जिसके जरिए आप मोबाइल फोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे कि आप रिंग में अलार्म सेट कॉल रिसीव या कट आदि कर सकते हैं। अगर आप भी कुछ अच्छे स्मार्ट रिंग्स खरीदना चाहते हैं तो आप oura smart ring, motiv smart ring or McLear ring आदि खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे।