मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग वाला ऐप है, वही व्हाट्सएप की तरफ से यूजर्स के लिए हर दिन नए नए अपडेट किए जाते हैं जिससे कि यूजर्स को व्हाट्सएप की तरफ से और भी बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान किया जा सके, इसी बीच अब आप जल्द ही व्हाट्सएप में फोटोस को एचडी क्वालिटी में ट्रांसफर कर सकेंगे। जी हां आपको बता दे ऐप ने नया बीटा अपडेट रिलीज किया है। व्हाट्सएप के द्वारा लेटेस्ट आईओएस और बीटा वर्जओं के लिए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
हाई क्वालिटी इमेजेस भेज पाएंगे व्हाट्सएप यूजर्स
वर्तमान समय में व्हाट्सएप से कोई भी फोटो अगर भेजी जाती है तो इसकी क्वालिटी पर विशेष असर पड़ता है वही अक्सर लोग व्हाट्सएप से फोटो भेजने से बचते हैं क्योंकि उसकी क्वालिटी अच्छी खासी गिर जाती है। लेकिन अब यूजर्स की इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है। अब जल्दी व्हाट्सएप पर एक फीचर आएगा जिससे कि यूजर्स हाई क्वालिटी इमेजेस भेज पाएंगे।
मैट नवरा ने किया स्क्रीनशॉट शेयर
इस पिक्चर को सबसे पहले मैट नवरा ने स्पॉट किया। कुछ डिटेल्स के साथ उनकी तरफ से स्क्रीनशॉट शेयर किया गया। इस स्क्रीनशॉट में एचडी क्वालिटी में फोटो भेजने का विकल्प दिखाई दे रहा है। वहीं एचडी फोटो सेंड करने पर आपका डाटा भी ज्यादा खर्च होगा क्योंकि एचडी क्वालिटी की पिक्चर्स ज्यादा क्लियर होती है इसलिए इससे डाटा और स्पेस ज्यादा खर्च होंगे।
WABetalnfo ने दी जानकारी
व्हाट्सएप पर आने वाले इस फीचर से जुड़ी जानकारी WABetalnfo ने शेयर की है। जिसके अनुसार बताया गया है कि व्हाट्सएप आने वाला यह अपकमिंग फीचर प्रजेंट टाइम में आईओएस बीटा वर्जन 23.11.0.76 और एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.23.12.13 पर उपलब्ध है। वही आपको बता दे अगर आप एचडी फोटो भेजते हैं तो आपको हर बार ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
इसके साथ ही एचडी फोटो भेजने पर व्हाट्सएप थंबनेल के साथ एक छोटा एचडी आईकॉन भी लगाएगा। वही अगर आप सोच रहे हैं कि व्हाट्सएप के स्टेटस पर भी आप इस फीचर्स का यूज कर सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको बता दें इस फीचर की मदद से स्टेटस में एचडी फोटो नहीं लगाई जा सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।