जैसा कि हम सब जानते हैं स्मार्टफोन तो आजकल सबकी लाइफ की बेसिक नीड हो गई है। बिना स्मार्टफोन के तो आपका कोई काम हो ही नहीं सकता है। कुछ लोग इसे अपना शौक पूरा करने के लिए रखते हैं तो कुछ लोग अपनी जरूरतों के काम को। वैसे तो मार्केट में हर रेंज में स्मार्टफोन उपलब्ध है, लेकिन कई बार हम कुछ अच्छे फोन लेना चाहते लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होने की वजह से नहीं ले पाते या फिर EMI पर लेते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा फोन खरीदना चाह रहे हैं जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है और आप उसे EMI पर खरीदना चाहा रहें है, तो आज हम आपको एक जबरदस्त ट्रिक बताने जा रहे हैं जो कि आपको अच्छे डिस्काउंट के साथ भारी बचत निधि करवाएगा। आइए जानते हैं क्या है वह ट्रिक
EMI पर कैसे पाएं डिस्काउंट ?
किसी भी स्मार्टफोन को EMI पर खरीदते वक्त हम सभी के दिमाग में यह बात जरूर रहती है कि इंटरेस्ट के चलते हमें मोबाइल उसकी निर्धारित कीमत से ज्यादा महंगा पड़ रहा है लेकिन हमारे पास बजट की तंगी होने की वजह से हम उसे EMI में कन्वर्ट कर देते हैं ताकि हर मैंने थोड़ा-थोड़ा करके EMI देकर फोन की कीमत चुका सकें। ऐसे में अगर हमें EMI पर फोन खरीदने पर डिस्काउंट मिल जाए तो मजा ही आ जाए। दरअसल कुछ सिलेक्टेड बैंक अपने डेबिट /क्रेडिट कार्ड पर फुल पेमेंट और EMI बनाने पर भी डिस्काउंट ऑफर देते हैं। किस बैंक के कार्ड पर यह ऑफर उपलब्ध है यह आपको जिस ई-कॉमर्स साइट से मोबाइल खरीद रहे हैं उस पर ही यह इंफॉर्मेशन दी जाती है। बस वहां आपको यह चेक करना है कि किस कार्ड पर यह ऑफर उपलब्ध है,और उस कार्ड से आपको EMI बनानी है। इस तरह से आप EMI पर भी डिस्काउंट का लाभ उठा पाएंगे।