बाइक चालक हो जाएं सतर्क, अब हेलमेट लगाने पर भी हो सकता है 1000 से 2000 का Challan, देखें डिटेल्स

पहले तो केवल हेलमेट ना पहनने वालों पर Challan होता था लेकिन अब हेलमेट सही से ना पहनने वालों पर भी Challan  होगा। हेलमेट नहीं पहनने वालों और हेलमेट सही तरह से ना पहनने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने हेलमेट पहना है उनके ऊपर भी अब तक चालान हो रहा है। दरअसल हेलमेट नहीं पहना तो नियम तोड़ने में पहले से ही शामिल था लेकिन अब हेलमेट सही सेना लगाने पर भी ट्रैफिक नियम में शामिल हो चुका है। अगर आप ठीक प्रकार से हेलमेट नहीं लगाते हैं तो आपका 1000 से लेकर 2000 तक Challan हो सकता है। कई लोग हेलमेट पहन लेते हैं लेकिन वह हेलमेट केवल नाम का ही होता है इतनी बेकार क्वालिटी का होता है उससे तो ना पहनना ही हेलमेट ठीक होता है।। आइए हम आपको बताते हैं कि कि आप हेलमेट पहनने में क्या-क्या गलतियां कर देते हैं ऐसे में हम आपको हेलमेट पहनने का सही तरीका बताएंगे जिससे आपका चालान ना हो और आप सेफ रहें।

हेलमेट को किस प्रकार पहने

टू व्हीलर चलाने या फिर उस पर बैठने पर हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है । दरअसल जब आप हेलमेट पहने रहते हैं तो आपका सिर बहुत सुरक्षित रहता है ताकि कोई एक्सीडेंट हो जाए तो आपके सिर में कोई चोट नहीं आए। एक्सीडेंट के केस में ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने की वजह से होती है। ऐसे में जब आप हेलमेट पहने हो तो आपका हेलमेट सिर में अच्छी तरह से फिक्स हो जाए। हेलमेट पहनने के बाद स्ट्रिप को लगाना भी नहीं भूले। कई बार लोग हेलमेट तो पहन लेते हैं लेकिन स्ट्रिप नहीं लगाते हैं। और कई लोगों के स्ट्रिप तो होते हैं लेकिन लोग नहीं होते हैं। या वो टूटी होती है ऐसी स्थिति में आपका Challan  किया जाएगा।

2000 का होगा Challan

भारत सरकार ने 1998 में मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किए हैं। जिसमें अगर आप हेलमेट नहीं पहनते हैं या फिर ठीक प्रकार से हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आप पर ₹2000 तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। यानी अगर आपने हेलमेट तो करना है और उसकी स्ट्रिप खुली हुई है तो इस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि आपने हेलमेट पहना है और उसकी पट्टी टाइट प्रकार से नहीं बांधी गई है तो उस पर भी ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हेलमेट को अब पूरी तरह ठीक से पहनना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपके ऊपर कुल मिलाकर ₹2000 का Challan  होगा।

हेलमेट ISI मार्का होना जरूरी है

अगर आपका हेलमेट भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित नहीं है तो आप पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। यानी आपको बाइक स्कूटर चलाते वक्त आई एस आई मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना होगा जिससे आप चालान से बच सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत आप पर ₹1000 का Challan  लगाया जाएगा।

Leave a Comment